पटना: जिले की पुलिस ने अवैध शराब के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने 3000 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब जब्त किया है. मामले में सात शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई. पुलिस ने इस दौरान देसी मसालेदार शराब भी जब्त किया है.
पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के टाल इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी था. हरियाणा और झारखंड से शराब लाकर इस इलाके में बेची जा रही थी. लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि बाढ़ थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव में बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब का कारोबार चल रहा है. जिसके बाद एएसपी और बाढ़ थाना ने संयुक्त रूप से छापेमारी की.
भारी मात्रा में शराब बरामद
छापेमारी के दौरान 3240 लीटर अंग्रेजी शराब और 240 लीटर देसी मसालेदार शराब बरामद किया गया है, 7 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनके घरों में अवैध शराब को छिपाया गया था. हालांकि मुख्य सरगना मौके से भागने में सफल रहा. बता दें कि वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक ने कई बार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. भारी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब की बरामदगी निश्चित तौर पर पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है.