पटना: बिहार विधानसभा बजट सत्र में आज द्वितीय अनुपूरक आय व्यय पर चर्चा होगी. चर्चा के बाद सरकार का उत्तर भी होगा. ऐसे सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. सदन में आज ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग से संबंधित प्रश्न लाए जाएंगे, जिसका संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. विपक्ष की ओर से आज भी सरकार को घेरने की पूरी कोशिश होगी.
यह भी पढ़ें - 'पिछले साल से इस बार 3% बढ़ा बिहार का बजट, लेकिन महंगाई 9.8% बढ़ गई'
विभागों के प्रश्न आज सदन में लाए जाएंगे
सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी. प्रश्नकाल में आधा दर्जन विभागों के प्रश्न सदन में लाए जाएंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल और फिर ध्यानकर्षण होगा. दूसरे हाफ में द्वितीय अनुपूरक आय-व्यय पर चर्चा होगी. जिसमें सभी दलों के सदस्य भाग लेंगे और फिर सरकार की तरफ से वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद जवाब देंगे.
यह भी पढ़ें - विधान परिषद में उठा मुखिया के चुनाव लड़ने पर रोक का मामला, सरकार ने कही ये बातें
कई मुद्दों पर विपक्ष का आवाज बुलंद
विपक्ष सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रहा है. आज भी कई मुद्दों पर अपनी आवाज सदन के बाहर और सदन के अंदर विपक्ष बुलंद करेगा. राज्यपाल के अभिभाषण और बिहार बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर लगातार हमला किया है. नेता प्रतिपक्ष सत्र के पहले दिन से लगातार सदन में इस बार आ रहे हैं. विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से शुरू हुआ है और 24 मार्च तक चलेगा. विभागों के बजट पर भी चर्चा होगी साथ ही सरकार की ओर से कई विधेयक लाए जाएंगे.