पटना: जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के शिवचक में एक 65 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान अशोक यादव के रूप में की गई थी. वहीं ग्रामीणों ने वृद्ध की हत्या की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें: Patna Crime News: परसा में एक व्यक्ति का शव बरामद, हत्या की आशंका
वृद्ध के शरीर पर मिले चोट के निशान
वृद्ध का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. उसके शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं आनन-फानन में ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को इस बात की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चलेगा. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. फतुहा थाना अध्यक्ष ने बताया कि जांच चल रही है. जल्द पता चल जाएगा कि वृद्ध की मौत कैसे हुई है.