ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में 600 लीटर अवैध शराब को किया गया नष्ट, पूरी प्रक्रिया की हुई वीडियोग्राफी - Prohibition in Bihar

शराब की बोतलों को नष्ट करने के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई. सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि बीते दिनों में जिले के विभिन्न इलाकों से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई थी. इसके बाद एसपी और डीएम के आदेश से आज नष्ट कर दिया गया.

Muzaffarpur
Muzaffarpur
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 10:12 PM IST

मुजफ्फरपुर: डीएम व एसएसपी के संयुक्त आदेश पर शहर के काजी मोहमदपुर थाना परिसर में बुधवार को विभिन्न कांडों में जब्त 600 लीटर शराब को नष्ट किया गया. उत्पाद विभाग के अधिकारियों के देखरेख और थानाध्यक्ष की निगरानी में 50 कार्टन से अधिक विदेशी और देशी शराब को नष्ट कर उस गड्ढे में गाड़ दिया गया.

शराब की बोतलों को नष्ट करने के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई. सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि बीते दिनों में जिले के विभिन्न इलाकों से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई थी. इसके बाद एसपी और डीएम के आदेश से आज नष्ट कर दिया गया.

जानकारी देते सीओ

'शराबबंदी कानून विफल'
बता दें कि बिहार में बहार लाने के लिए नीतीश कुमार ने शराबबंदी की थी. अपनी चुनावी रैलियों में नीतीश शराबबंदी का खूब बखान किया. लेकिन जमीनी हकीकत बिलकुल अलग ही है. बिहार के तमाम जिलों में लोग दावा कर रहे हैं कि पहले शराब लेने के लिए लोगों को दुकान जाना पड़ता था. लेकिन अब शराब की होम डिलीवरी हो रही है. राज्य में नीतीश सरकार के शराबबंदी कानून को तस्कर पूरी तरह चुनौती दे रहे है. लेकिन पुलिस प्रशासन शराब तस्करी को रोकने में विफल साबित हो रही है.

मुजफ्फरपुर: डीएम व एसएसपी के संयुक्त आदेश पर शहर के काजी मोहमदपुर थाना परिसर में बुधवार को विभिन्न कांडों में जब्त 600 लीटर शराब को नष्ट किया गया. उत्पाद विभाग के अधिकारियों के देखरेख और थानाध्यक्ष की निगरानी में 50 कार्टन से अधिक विदेशी और देशी शराब को नष्ट कर उस गड्ढे में गाड़ दिया गया.

शराब की बोतलों को नष्ट करने के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई. सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि बीते दिनों में जिले के विभिन्न इलाकों से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई थी. इसके बाद एसपी और डीएम के आदेश से आज नष्ट कर दिया गया.

जानकारी देते सीओ

'शराबबंदी कानून विफल'
बता दें कि बिहार में बहार लाने के लिए नीतीश कुमार ने शराबबंदी की थी. अपनी चुनावी रैलियों में नीतीश शराबबंदी का खूब बखान किया. लेकिन जमीनी हकीकत बिलकुल अलग ही है. बिहार के तमाम जिलों में लोग दावा कर रहे हैं कि पहले शराब लेने के लिए लोगों को दुकान जाना पड़ता था. लेकिन अब शराब की होम डिलीवरी हो रही है. राज्य में नीतीश सरकार के शराबबंदी कानून को तस्कर पूरी तरह चुनौती दे रहे है. लेकिन पुलिस प्रशासन शराब तस्करी को रोकने में विफल साबित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.