पटना: एम्स में गुरुवार को कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि नए 19 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पटना एम्स में कुल 178 कोरोना मरीज इलाज चल रहा है.
पटना एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में बाढ़ की 65 वर्षीय चिंता देवी, पटना के 65 वर्षीय मो. कमरूद्दीन अंसारी, बोरिंग रोड के 69 वर्षीय देवेंद्र प्रसाद, भागलपुर के 25 वर्षीय ताबिश, दानापुर के 64 वर्षीय प्रेम कुमार गुप्ता और मधुबन के 21 वर्षीय वरूण कुमार चौधरी की मौत हो गयी है.
पढ़ें: महीने भर से लापता युवक का नहीं मिला सुराग, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप
वहीं, गुरूवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 19 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमें पटना, सासाराम, पश्चिम चंपारण, मधुबनी, सिवान, दरभंगा, मुंगेर, खगड़िया, सारण के मरीज शामिल है. जिन्हें इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया हैं. इसके अलावा एम्स में 17 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. एम्स में कुल 178 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.