पटना: कहते हैं पढ़ाई और सीखने की कोई उम्र नहीं होती और इस उक्ति को चरितार्थ कर रही हैं पटना की आशा कुमारी. 58 वर्ष की आयु में इन्होंने इग्नू ( IGNOU Patna) से पॉलिटिकल साइंस से मास्टर डिग्री (58 year old woman got Master degree In patna) हासिल की है. आशा कुमारी का कहना है कि पढ़ाई और शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हर वर्ग और भेद को मिटाती है. समाज में असमानता को मिटाती है, इसलिए शिक्षा से बड़ी कोई चीज नहीं है. बता दें कि आशा कुमारी ने इससे पहले हिस्ट्री में मास्टर डिग्री हासिल की थी.
पढ़ें- गजब है पढ़ाई का मॉडल, बिहार के इस गांव ने पेश की मिसाल, हर घर से निकलते हैं IITians
58 साल की आशा ने हासिल की मास्टर डिग्री: दरअसल मंगलवार को राजधानी पटना के विद्यापति भवन में इग्नू पटना के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से इग्नू का 35वां दीक्षांत समारोह (IGNOU 35th Convocation In Patna) आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र बनीं आशा कुमारी. आशा कुमारी जब वह मंच पर आईं तो पूरा सभागार तालियों की गूंज से गड़गड़ा उठा. सफेद बाल चेहरे पर मुस्कान और सादे लिबास के साथ जब 58 वर्षीय आशा कुमारी ने पॉलिटिकल साइंस में मास्टर की डिग्री हासिल की तो, वह उन महिलाओं के लिए मिसाल बनीं जो अच्छी शिक्षा का सपना पाले हुई थी और परिवार की जिम्मेदारियों की वजह से अपनी पढ़ाई पीछे छोड़ चुकी हैं.
'पारिवारिक कारणों से छोड़नी पड़ी थी पढ़ाई': आशा कुमारी ने बताया कि यह उनका दूसरा मास्टर डिग्री है. इससे पहले कुछ वर्षों पूर्व उन्होंने दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से इग्नू से ही हिस्ट्री में मास्टर्स डिग्री हासिल की थी और अब जाकर पॉलिटिकल साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की है. सामाजिक तथ्यों और उससे जुड़ी तमाम चीजों को जानने की ललक के कारण ही आशा ने पॉलिटिकल साइंस से मास्टर डिग्री हासिल की है. उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से पढ़ाई से बहुत लगाव है. अच्छी शिक्षा हासिल करने का शौक रहा है लेकिन कुछ पारिवारिक परिस्थितियों की वजह से वह अपनी आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईं और उच्च शिक्षा का सपना उनका अधूरा रह गया था.
"जब परिवार की जिम्मेदारियां पूरी हो गई तो सबसे पहले अधूरे सपने का ख्याल आया. अपनी उच्च शिक्षा हासिल करने के सपने को पूरा करने का निर्णय लिया. खाली समय में पढ़ाई करना मुझे बहुत पसंद है. हमेशा पढ़ते रहना चाहिए. शिक्षा हर भेद को मिटाती है. सोना भी शिक्षा से कम ही मूल्यवान है."- आशा कुमारी
'आगे भी पढ़ाई रखूंगी जारी': आशा कुमारी ने कहा कि पढ़ाई से बहुत प्रेम करती हूं और पढ़ाई प्राणों से भी प्यारा है. खाली समय कुछ पढ़ने और लिखने में ही व्यतीत करती हूं. अब आगे सोच रही है कि किसी विषय में पीएचडी करूं या फिर कोई अन्य सामाजिक विषय में मास्टर्स की पढ़ाई करूं. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए कोई उम्र नहीं होती. जन्म से कब्र तक सीखने और पढ़ने की प्रक्रिया चलती है. सीखना जीवन पर्यंत होता है और इसे कभी भी छोड़ा नहीं जा सकता.
महिलाओं को दिया ये संदेश: आशा कुमारी ने समाज की दूसरी महिलाओं को भी संदेश देते हुए कहा कि जो महिलाएं पढ़ाई करना चाहती हैं लेकिन अधिक उम्र के कारण वह पढ़ने से डर रही हैं वो अपने आत्मबल को मजबूत करें और पढ़ाई के लिए आगे आएं. पढ़ने सीखने की कोई उम्र नहीं होती. पढ़ाई ही एकमात्र वह माध्यम है जो समाज में जाति वर्ग भेद और अन्य प्रकार की गैर बराबरी को मिटाती है. इसलिए शिक्षा से बड़ा जीवन में कुछ भी नहीं है. महिलाओं को सोना प्रिय होता है लेकिन सोने से भी कीमती पढ़ाई है. शिक्षा सबसे अधिक मूल्यवान है इसलिए वह शिक्षा को बहुत महत्व देती हैं. आशा ने कहा कि सोना छूट जाए तो छूट जाए लेकिन शिक्षा नहीं छूटे, इसका सभी को प्रयास करना चाहिए. स्थिति परिस्थिति चाहे कुछ भी हो शिक्षा को साथ लेकर चलना चाहिए क्योंकि शिक्षा वह धन है जो कभी नष्ट नहीं होता.
पढ़ें- यहां आप सिर्फ 2 रुपये में कर सकेंगे पूरी BPSC की तैयारी
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP