ETV Bharat / state

श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 552वां प्रकाश पर्व, जगमग हुआ तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा - Etv bihar news

सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरुनानक जी महाराज का 552वां प्रकाश पर्व उनकी जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

552th Prakash Parv of guru nanak dev celebrated in Takht Shri Harimandir Patna
552th Prakash Parv of guru nanak dev celebrated in Takht Shri Harimandir Patna
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 9:01 PM IST

पटना: खालसा पंथ के संस्थापक और सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरुनानक जी महाराज का 552वां प्रकाश पर्व पूरे देश में हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में उनकी जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में भी प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पटना साहिब गुरुद्वारा (Patna Sahib Gurdwara) को रंग-बिरंगी रौशनी से सजाया गया है.

यह भी पढ़ें - श्री नानक देव जी महाराज के 552वें प्रकाशपर्व पर निकाली गई प्रभात फेरी

तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में आज सिक्खों के प्रथम गुरु श्री नानक देव जी महाराज का 552वां प्रकाश पर्व रात्रि 12 बजे मनाया जाएगा. तीन दिवसीय अखंड पाठ की समाप्ति होते ही गुरुनानक जी महाराज का प्रकाश पर्व 12 बजे सिक्खी रीति-रिवाज के साथ मनाया. वहीं शबद-कीर्तन, सामूहिक अरदास, विशेष दीवान एवं सामूहिक लंगर का आयोजन किया जाएगा.

गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व

वहीं, तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा को प्रबन्धक कमिटी ने जगमग लाइटों से सजाया है. जहां देश-विदेश से आये श्रदालुओं ने कहा कि गुरु के नगर पटना साहिब में आकर मेरा जीवन धन्य हो गया. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब में करतारपुर कोरिडोर एक बार फिर चालू करवाकर श्रद्धालुओं को बड़ी राहत पहुंचाई है. यह हमेशा बरकरार रहे.

वहीं, सरदार प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रथम गुरु श्री नानक देव जी महाराज का जन्म गुरु पूर्णिमा के दिन ही पाकिस्तान के ननकाना साहिब में हुआ था. यही वजह है कि गुरु पूर्णिमा के दिन प्रत्येक वर्ष उनका जन्म दिवस मनाया जाता है. श्री गुरुनानक जी महाराज ने समाज कल्याण हेतु बहुत कार्य किए. उन्होंने पूरे देश में भ्रमण कर समाज में फैली बुराईयों का अंत कर इंसान से इंसान को जोड़ा.

यह भी पढ़ें - गयाः धूमधाम से मनाई गई गुरुनानक देव की जयंती, देखिए 552वें प्रकाश पर्व की तस्वीरें

पटना: खालसा पंथ के संस्थापक और सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरुनानक जी महाराज का 552वां प्रकाश पर्व पूरे देश में हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में उनकी जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में भी प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पटना साहिब गुरुद्वारा (Patna Sahib Gurdwara) को रंग-बिरंगी रौशनी से सजाया गया है.

यह भी पढ़ें - श्री नानक देव जी महाराज के 552वें प्रकाशपर्व पर निकाली गई प्रभात फेरी

तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में आज सिक्खों के प्रथम गुरु श्री नानक देव जी महाराज का 552वां प्रकाश पर्व रात्रि 12 बजे मनाया जाएगा. तीन दिवसीय अखंड पाठ की समाप्ति होते ही गुरुनानक जी महाराज का प्रकाश पर्व 12 बजे सिक्खी रीति-रिवाज के साथ मनाया. वहीं शबद-कीर्तन, सामूहिक अरदास, विशेष दीवान एवं सामूहिक लंगर का आयोजन किया जाएगा.

गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व

वहीं, तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा को प्रबन्धक कमिटी ने जगमग लाइटों से सजाया है. जहां देश-विदेश से आये श्रदालुओं ने कहा कि गुरु के नगर पटना साहिब में आकर मेरा जीवन धन्य हो गया. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब में करतारपुर कोरिडोर एक बार फिर चालू करवाकर श्रद्धालुओं को बड़ी राहत पहुंचाई है. यह हमेशा बरकरार रहे.

वहीं, सरदार प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रथम गुरु श्री नानक देव जी महाराज का जन्म गुरु पूर्णिमा के दिन ही पाकिस्तान के ननकाना साहिब में हुआ था. यही वजह है कि गुरु पूर्णिमा के दिन प्रत्येक वर्ष उनका जन्म दिवस मनाया जाता है. श्री गुरुनानक जी महाराज ने समाज कल्याण हेतु बहुत कार्य किए. उन्होंने पूरे देश में भ्रमण कर समाज में फैली बुराईयों का अंत कर इंसान से इंसान को जोड़ा.

यह भी पढ़ें - गयाः धूमधाम से मनाई गई गुरुनानक देव की जयंती, देखिए 552वें प्रकाश पर्व की तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.