ETV Bharat / state

बाबा के भक्तों में जबर्दस्त उत्साह, 54 फीट कांवड़ लेकर हर साल पहुंचते हैं बाबा के दरबार

श्रावणी मेले में 54 फीट लंबा कांवड़ लिए कांवड़िया बाबा के नगरी बैजनाथ धाम को निकले हैं. 72 घण्टे का लंबा सफर तय कर कांवड़िया बाबा की नगरी पहुंचते हैं और उनका अभिषेक करते हैं.

54 फीट लंबा कांवड़
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 11:32 PM IST

पटना: राजधानी में श्रावणी मेले का उत्साह छाया हुआ है. तरह-तरह के लोग इस कांवड़ यात्रा में शामिल हो रहे हैं. इन कांवड़ियों में 54 फीट कांवड़ के साथ बाबा नगरी जा रहे कांवड़ियों ने सबका ध्यान खींच लिया. इस कांवड़ को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पटना सिटी से लगातार 15 सालों से कांवड़िए बाबा की नगरी इस कांवड़ को लेकर जाते हैं.

सैकड़ों की संख्या में जुटते हैं श्रद्धालु
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरुआत हो चुकी है. राजधानी में एक अनोखा कांवड़ देखने को मिला. इसकी लंबाई मामूली नहीं है. यह 54 फीट लंबा कांवड़ है. यह कांवड़ लगातार 15 सालों से मारूफगंज मोड़ से निकलकर अशोक राजपथ होते हुए गाय घाट के गौरी शंकर मन्दिर पंहुचती है. इस यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमरती है. सैकड़ों की संख्या में जुटे श्रद्धालु जोशीले अंदाज में कांवड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आते हैं.

बाबा के भक्तों का उत्साह

72 घण्टे में तय करते हैं दूरी
कांवड़ियों को बाबा के मंदिर तक पहुंचने में 72 घण्टे का समय लगता है. इस दूरी को तय करने के बाद कांवड़िया भोलेनाथ की मूर्ति का जलाभिषेक करते हैं. भक्तों का कहना है कि बाबा भोलेनाथ कि कृपा से ही हम 15 सालों से यह कांवड़ लेकर आते हैं. आजतक कभी भी हमें कांवड़ लाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है.

पटना: राजधानी में श्रावणी मेले का उत्साह छाया हुआ है. तरह-तरह के लोग इस कांवड़ यात्रा में शामिल हो रहे हैं. इन कांवड़ियों में 54 फीट कांवड़ के साथ बाबा नगरी जा रहे कांवड़ियों ने सबका ध्यान खींच लिया. इस कांवड़ को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पटना सिटी से लगातार 15 सालों से कांवड़िए बाबा की नगरी इस कांवड़ को लेकर जाते हैं.

सैकड़ों की संख्या में जुटते हैं श्रद्धालु
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरुआत हो चुकी है. राजधानी में एक अनोखा कांवड़ देखने को मिला. इसकी लंबाई मामूली नहीं है. यह 54 फीट लंबा कांवड़ है. यह कांवड़ लगातार 15 सालों से मारूफगंज मोड़ से निकलकर अशोक राजपथ होते हुए गाय घाट के गौरी शंकर मन्दिर पंहुचती है. इस यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमरती है. सैकड़ों की संख्या में जुटे श्रद्धालु जोशीले अंदाज में कांवड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आते हैं.

बाबा के भक्तों का उत्साह

72 घण्टे में तय करते हैं दूरी
कांवड़ियों को बाबा के मंदिर तक पहुंचने में 72 घण्टे का समय लगता है. इस दूरी को तय करने के बाद कांवड़िया भोलेनाथ की मूर्ति का जलाभिषेक करते हैं. भक्तों का कहना है कि बाबा भोलेनाथ कि कृपा से ही हम 15 सालों से यह कांवड़ लेकर आते हैं. आजतक कभी भी हमें कांवड़ लाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है.

Intro:स्टोरी:-54 फिट का काँवर।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-22-07-019.
एंकर:-पटना सिटी,आज देवरिया काँवर संघ की ओर से 54 फीट का काँवर मारूफगंज मोड़ से निकलकर अशोकराजपथ होते हुए गाय घाट स्तिथ गौरीशंकर मन्दिर पहुँचा जँहा 54 फिट का काँवर रख भगवान शिव का आरती कर काँवर को मन्दिर से उठाकर बाबा के नगरी वैजनाथ धाम के लिये रवाना होगा।यह 54 फीट का काँवर 15 सालों से लगातार बाबा नगरी में पहुचती है जँहा पुरुष-महिला सभी बाबा के दरबार पहुँचते है।इस 54 फिट के काँवर यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालुओ ने भाग लेकर अपना जोशीले अंदाज में भर रास्ता भगवान शंकर का जयकारा लगाते हुए श्रद्धालुओ को हौशला ऑफजाही किया तथा भक्ति गानों के धुन पर श्रद्धालु थिरकते नजर आये।आयोजक अभय ने कहा कि 54 फिट का काँवर लगातार 15 सालों से पटना सिटी के मारूफगंज से निकाला जाता है जो 72 घण्टा में बाबा के नगरी वैजनाथ धाम में जलाभिषेक कर बाबा भोले नाथ की कृपा प्रप्त उन्ही के असीम कृपा से करते है।
बाईट(अभय यादव-आययोजक सदस्य)


Body:स्टोरी:-54 फिट का काँवर।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-22-07-019.
एंकर:-पटना सिटी,आज देवरिया काँवर संघ की ओर से 54 फीट का काँवर मारूफगंज मोड़ से निकलकर अशोकराजपथ होते हुए गाय घाट स्तिथ गौरीशंकर मन्दिर पहुँचा जँहा 54 फिट का काँवर रख भगवान शिव का आरती कर काँवर को मन्दिर से उठाकर बाबा के नगरी वैजनाथ धाम के लिये रवाना होगा।यह 54 फीट का काँवर 15 सालों से लगातार बाबा नगरी में पहुचती है जँहा पुरुष-महिला सभी बाबा के दरबार पहुँचते है।इस 54 फिट के काँवर यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालुओ ने भाग लेकर अपना जोशीले अंदाज में भर रास्ता भगवान शंकर का जयकारा लगाते हुए श्रद्धालुओ को हौशला ऑफजाही किया तथा भक्ति गानों के धुन पर श्रद्धालु थिरकते नजर आये।आयोजक अभय ने कहा कि 54 फिट का काँवर लगातार 15 सालों से पटना सिटी के मारूफगंज से निकाला जाता है जो 72 घण्टा में बाबा के नगरी वैजनाथ धाम में जलाभिषेक कर बाबा भोले नाथ की कृपा प्रप्त उन्ही के असीम कृपा से करते है।
बाईट(अभय यादव-आययोजक सदस्य)


Conclusion:स्टोरी:-54 फिट का काँवर।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-22-07-019.
एंकर:-पटना सिटी,आज देवरिया काँवर संघ की ओर से 54 फीट का काँवर मारूफगंज मोड़ से निकलकर अशोकराजपथ होते हुए गाय घाट स्तिथ गौरीशंकर मन्दिर पहुँचा जँहा 54 फिट का काँवर रख भगवान शिव का आरती कर काँवर को मन्दिर से उठाकर बाबा के नगरी वैजनाथ धाम के लिये रवाना होगा।यह 54 फीट का काँवर 15 सालों से लगातार बाबा नगरी में पहुचती है जँहा पुरुष-महिला सभी बाबा के दरबार पहुँचते है।इस 54 फिट के काँवर यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालुओ ने भाग लेकर अपना जोशीले अंदाज में भर रास्ता भगवान शंकर का जयकारा लगाते हुए श्रद्धालुओ को हौशला ऑफजाही किया तथा भक्ति गानों के धुन पर श्रद्धालु थिरकते नजर आये।आयोजक अभय ने कहा कि 54 फिट का काँवर लगातार 15 सालों से पटना सिटी के मारूफगंज से निकाला जाता है जो 72 घण्टा में बाबा के नगरी वैजनाथ धाम में जलाभिषेक कर बाबा भोले नाथ की कृपा प्रप्त उन्ही के असीम कृपा से करते है।
बाईट(अभय यादव-आययोजक सदस्य)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.