पटना: राजधानी में श्रावणी मेले का उत्साह छाया हुआ है. तरह-तरह के लोग इस कांवड़ यात्रा में शामिल हो रहे हैं. इन कांवड़ियों में 54 फीट कांवड़ के साथ बाबा नगरी जा रहे कांवड़ियों ने सबका ध्यान खींच लिया. इस कांवड़ को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पटना सिटी से लगातार 15 सालों से कांवड़िए बाबा की नगरी इस कांवड़ को लेकर जाते हैं.
सैकड़ों की संख्या में जुटते हैं श्रद्धालु
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरुआत हो चुकी है. राजधानी में एक अनोखा कांवड़ देखने को मिला. इसकी लंबाई मामूली नहीं है. यह 54 फीट लंबा कांवड़ है. यह कांवड़ लगातार 15 सालों से मारूफगंज मोड़ से निकलकर अशोक राजपथ होते हुए गाय घाट के गौरी शंकर मन्दिर पंहुचती है. इस यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमरती है. सैकड़ों की संख्या में जुटे श्रद्धालु जोशीले अंदाज में कांवड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आते हैं.
72 घण्टे में तय करते हैं दूरी
कांवड़ियों को बाबा के मंदिर तक पहुंचने में 72 घण्टे का समय लगता है. इस दूरी को तय करने के बाद कांवड़िया भोलेनाथ की मूर्ति का जलाभिषेक करते हैं. भक्तों का कहना है कि बाबा भोलेनाथ कि कृपा से ही हम 15 सालों से यह कांवड़ लेकर आते हैं. आजतक कभी भी हमें कांवड़ लाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है.