ETV Bharat / state

पटना: बिहटा का ESI अस्पताल बनेगा कोविड-19 अस्पताल, एक सप्ताह में शुरू होगा इलाज - कोविड-19 अस्पताल

बिहार में आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, सरकार की ओर से मरीजों के इलाज के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा देने की कोशिश की जा रही है.

Health Department
स्वास्थ्य विभाग
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 1:29 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 1:36 PM IST

पटना: कोरोना मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग जल्द ही बिहटा स्थित कर्मचारी बीमा निगम अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तित करेगा. इस अस्पताल में 500 बेड तैयार किए जा रहे हैं जो सिर्फ कोविड-19 मरीजों के लिए होगा. मिली जानकारी के अनुसार 1 सप्ताह में इलाज के लिए अस्पताल बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.

अस्पताल की तैयारियों का लिया जायजा
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस अस्पताल का संचालन पटना एम्स प्रबंधन की ओर से किया जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत अस्पताल का दौरा कर तमाम तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर डिफेंस रिसर्च और डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

मरीजों के लिए की जा रही व्यवस्था
बता दें कि राज्य सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेजों में 100 बेड कोरोना वायरस के मरीजों के लिए आरक्षित कर रखा है. साथ ही पटना एम्स और एनएमसीएच को पूरी तरह से कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तित किया गया है. राज्य में रोजाना करोड़ों संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी राज्य सरकार और स्वास्थ विभाग के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है. इसके मद्देनजर एक के बाद एक कई बड़े अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है.

पटना: कोरोना मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग जल्द ही बिहटा स्थित कर्मचारी बीमा निगम अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तित करेगा. इस अस्पताल में 500 बेड तैयार किए जा रहे हैं जो सिर्फ कोविड-19 मरीजों के लिए होगा. मिली जानकारी के अनुसार 1 सप्ताह में इलाज के लिए अस्पताल बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.

अस्पताल की तैयारियों का लिया जायजा
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस अस्पताल का संचालन पटना एम्स प्रबंधन की ओर से किया जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत अस्पताल का दौरा कर तमाम तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर डिफेंस रिसर्च और डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

मरीजों के लिए की जा रही व्यवस्था
बता दें कि राज्य सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेजों में 100 बेड कोरोना वायरस के मरीजों के लिए आरक्षित कर रखा है. साथ ही पटना एम्स और एनएमसीएच को पूरी तरह से कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तित किया गया है. राज्य में रोजाना करोड़ों संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी राज्य सरकार और स्वास्थ विभाग के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है. इसके मद्देनजर एक के बाद एक कई बड़े अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.