पटनाः राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल (Masaurhi Subdivision Hospital) में अब बहुत जल्द ही दीदी की रसोई योजना (Didi Kitchen Yojana) शुरू हो जाएगी. इससे मरीजों को शुद्ध भोजन की सुविधा मिलने जा रही है. जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दीदी की रसोई के लिए जमीन की व्यवस्था हो गई है, जल्द ही भवन निर्माण के माध्यम से कार्य शुरू हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली छोड़िए.. पटना की हवा भी हुई जानलेवा, लाल निशान पर AQI
मसौढ़ी में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. जिसमें बताया गया कि बहुत जल्द है दीदी की रसोई के माध्यम से मरीजों को 50 रुपये प्रति प्लेट खाने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा मरीजों के साथ आए हुए उनके परिवार के सदस्यों को भी यह सुविधा उपलब्ध की जाएगी.
गौरतलब है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीते महीने ही घोषणा की थी कि दीदी की रसोई के माध्यम से सभी अस्पतालों, बैंकों और अन्य जगहों पर कैंटीन की सुविधा दी जा रही है. जिसमें जीविका की दीदियों द्वारा दीदी की रसोई के माध्यम से लोगों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जिसको लेकर अब मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में दीदी की रसोई के माध्यम से मरीजों को यह सुविधा जल्द मिलेगी. मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी अनुमंडल अस्पताल के बन रहे दीदी के रसोई से ही खाना उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बोले बीजेपी नेता- क्या किसानों की जमीन हड़पने वाली कांग्रेस मनाएगी विजयोत्सव, जनता सब जानती है
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 12 जनवरी 2021 को कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि दीदी की रसोई योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के सरकारी अस्पतालों के कैंटीन में जीविका दीदियों के द्वारा खाना बना कर उपलब्ध करवाया जाएगा. इस योजना के द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों, उनके परिजनों एवं अस्पताल के स्टाफ को उच्च गुणवत्ता का खाना मुहैयार कराया जाएगा. मरीजों को मुफ्त में खाना मिलेगा. जबकि परिजनों को न्यूनतम दाम पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. प्रदेश सभी 38 जिलों में इस योजना को लागू किया जाएगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP