पटनाः बिहार के अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई. कही पानी में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई, तो कहीं सड़ दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
पहली घटना बेगूसराय के बलान नदी के पास की है. जहां पानी से भरे गड्ढे मे डूबने से फुआ और भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के चिरंजीवी पुर पंचायत के राजापुर राघोपुर गांव की है. वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि गड्ढे में गेंद के गिर जाने पर बच्चा उसे निकालने गया था. जहां उसे डूबते देख फुआ बच्चे को बचाने गई. उसकी भी मौत हो गई.
ट्रैक्टर और बाइक के बीच जोरदार टक्कर
दूसरी घटना माधोपुर के चंडी थाना इलाके की है. जहां ट्रैक्टर और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें 4 युवक घायल हो गए. जिन्हें इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जिस पर युवक के परिजनों ने अस्पताल पर इलाज नहीं किए जाने का आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा.
तालाब से युवक का शव बरामद
तीसरी घटना छपरा के जलालपुर थाने के जुरण गांव की है. जहां तालाब से एक 35 वर्षिय युवक का शव बरामद किया गया है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मृतक की पहचान बनियापुर थाने के हरिहरपुर गांव के जयश्री कुंवर का पुत्र कृपानंद कुमार उर्फ मन्नू कुनार के रूप में की गई है.
तालाब में डूबने से युवक की मौत
चौथी घटना बेगूसराय के डंडारी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की है. जहां एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान किशोर पासवान कल्याणपुर गांव निवासी जगदीश पासवान के पुत्र के रूप में की गई है. बताया जाता है कि किशोर पासवान अपने गांव में बने तालाब में स्नान करने के लिए गए थे. उसी दौरान गहरे पानी में पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. जिस दरमियान किशोर पासवान की डूबने से मौत हो गई.