पटना(पालीगंज): दुल्हिन बाजार प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में ठनका गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं ठनका गिरने से 4 महिला घायल भी हो गई हैं. जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ठनका गिरने से 5 लोगों की मौत
पहला मामला दुल्हिन बाजार प्रखंड के सरकुना गांव का है. जहां 50 वर्षीय झुनझुन यादव पुत्र मुकेश यादव दोनों खेत में काम कर रहे थे. इसी बीच वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर दोनों की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना जीआईडी गांव की है. जहां खेत में महिला धान की रोपनी कर रही थी. इसी बीच वज्रपात के चपेट में आने से सुलोचना देवी और रविया देवी की मौत हो गई.
3 महिला वज्रपात की चपेट में आने से झुलसी
तीसरी घटना सोरमपुर गांव की है. जहां खेत मे पांच महिला धान की रोपनी कर रही थी. इस बीच ठनका गिरने से सोरमपुर निवासी जीतन मांझी की पुत्री की मौके पर मौत हो गई. वहीं तीन महिला वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गई. जिनको ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुल्हिन बाजार में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
घायलों का चल रहा इलाज
वहीं चौथी घटना बड़की खंडवा गांव की है. जहां अपनी खेत में रोपनी करने के दौरान वज्रपात की चिंगारी से महिला देवंती देवी घायल हो गई. जिसे परिजन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
आपदा प्रबंधन विभाग से मिलेग मुआवजा
दुल्हिन बाजार के अंचलाधिकारी राजीव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रखंड के भरतपुरा पंचायत के सरकुना गांव में वज्रपात से पिता पुत्र की मौत हो गई है. वहीं, जीआईडी गांव की दो महिला की वज्रपात से मौत हो गई है. सोरमपुर गांव की एक किशोरी की ठनका गिरने से मौत हो गई है. वहीं राजीव कुमार ने बताया कि ठनका गिरने से चार महिला भी घायल हो गई है. सभी घायल महिला का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. आपदा प्रवंधन विभाग से सभी मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.