पटना: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन नरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, कोरोना की वजह से अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ताजा मामला पटना के एम्स का है. जहां कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 22 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं. जिन्हें डिस्चार्ज कर घर जाने की इजाजत दे दी गई है.
18 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव
पटना एम्स में सोमवार को 18 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में सोमवार को 5 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. वहीं, एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 18 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने बाद इन्हे इलाज के लिये भर्ती किया है. इसके आलावा एम्स में 22 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. जिन्हे अस्पताल प्रशासन की ओर से सुरक्षित घर पहुंचा दिया गया.
अस्पताल की मदद करने का निर्णय
एम्स से सोमवार को डिस्चार्ज हुए मरीजों में से 4 मरीज सीधे आईसीयू से डिस्चार्ज हुए हैं. जिन्होंने प्लाज्माथेरपी में अस्पताल की मदद करने का निर्णय लिया है. इस सन्दर्भ में एनएमसीएच के अधिकारियों के अनुरोध पर शनिवार को एक मरीज़ के लिए कंवलेसेंट प्लाज्मा दिया गया. जिसे एनएमसीएच में कोरोना के एक मरीज को चढ़ाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक अगर कोरोना के इलाज के लिए अधिकृत कोई अस्पताल डोनर के साथ अपील करता है तो उसे प्लाज्मा उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी.