पटना: राजधानी में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, बिहार में कोरोना की वजह से अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है. पटना एम्स में कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 35 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि 9 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट गए हैं. जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
कोरोना से 5 की हुई मौत
पटना एम्स में गुरुवार को 5 लोगों की मौत कोरोना से हो गई, जबकि नए मरीजो में 35 मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक एम्स में नालंदा के 78 वर्षीय चंदेश्वर प्रसाद, कटिहार के 70 वर्षीय कैलाश पति पांडेय, लडनिया के 58 वर्षीय योगेन्द्र यादव, भगवतनगर कि 52 वर्षीय पुष्पा कुमारी, इस्लामगंज के 65 वर्षीय रागिब अली सिद्दीकी कि मौत हो गई है.
35 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
वहींं, गुरूवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 35 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसमे पटना के 12, मधुबनी, बिहटा, बिक्रम, मसौढ़ी, मखदुमपुर, के मरीज शामिल हैं. इसके आलावा एम्स में 9 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पताल प्रशासन की ओर से ठीक हुए मरीजों को कुछ हिदायत देकर घर पहुंचा दिया गया.