पटना: बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में लगातार बाइक चोरी (Bike Theft in Bihar) के मामले सामने आ रहे हैं. चोर इन बाइकों को शराब तस्करों को बेच देते हैं. जिससे पटना समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में शराब की तस्करी (Smuggling of Alcohol) की जाती है. पुलिस की छापेमारी या चेकिंग के दौरान तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो जाते हैं. गाड़ी जब्त करने के बावजूद पुलिस शराब माफियाओं तक नहीं पहुंच पाती है. पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चोरी की 9 बाइकों को जब्त किया गया है. गिरोह के एक दर्जन सदस्य भागने में सफल रहे. पुलिस फरार हुए बाइक चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- दूसरे जगह का हाल छोड़िए नीतीश जी, आपके पटना में ही दम तोड़ रही 'हर घर नल जल' योजना
बता दें कि राजधानी पटना के दानापुर इलाके में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. इसको लेकर पुलिस काफी सक्रिय है. पुलिस को सूचना मिली थी कि दुखनराम डीएवी पब्लिक स्कूल के पास कुछ लोग इकट्ठा हुए हैं. वे बाइक बेचने की कोशिश में हैं. पुलिस ने छापेमारी कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 9 बाइकों को बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: नल जल योजना में तय किए जा रहे कमीशन रेट का वीडियो हो रहा वायरल
इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष अजित कुमार साहा ने बताया कि ये लोग दानापुर के अलग-अलग इलाकों से बाइक की चोरी करके शराब माफियाओं के हाथों बेच देते थे. ये लोग आज बाइक की डिलीवरी देने वाले थे. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर 9 बाइक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फरार चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.