पटना: प्रदेश में कोरोना का मामला लगातार बढ़ते जा रहा है. शुक्रवार के दिन प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 46 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें राजधानी पटना में 15 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं पटना में शुक्रवार के दिन 11 हजार 28 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाई गई.
पढे़ं: 'कैच अप' कोर्स के पहले बिहार में चलेगा विशेष नामांकन अभियान
कोरोना से अब तक 15 सौ से अधिक की मौत
प्रदेश में कोरोना की एक्टिव मरीजों की संख्या 430 है और प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 99.25% है. अब तक 26 हजार 493 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 32 हजार 295 सैंपल की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में अब तक कोरोना से 1 हजार 5 सौ 40 मरीजों की मौत हुई है.
वैक्सीनेशन का चल रहा है कार्यक्रम
प्रदेश में कोरोना का वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है और ऐसे में शुक्रवार के दिन 11 हजार 28 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगा. जिसमें 335 स्वास्थ्य कर्मी और 10 हजार 6 सौ 93 फ्रंटलाइन कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई है.
439 केंद्रों पर चला वैक्सीनेशन का कार्यक्रम
वहीं, 2 हजार 9 सौ 31 स्वास्थ्य कर्मियों को शुक्रवार के दिन वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया. प्रदेश में अब तक 5 लाख 59 हजार 372 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है. वहीं, 79 हजार142 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी लग चुका है. शुक्रवार के दिन प्रदेश भर में 439 केंद्रो पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी चला गया.