पटना(दानापुर): राजधानी के दानापुर थाने के तकियापर में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिन-दहाड़े सेवानिवृत जनगणना कर्मी से छिनतई कर फरार हो गये. पीड़ित की पहचान ओम प्रकाश आर्य के रुप में हुई है. बदमाशों ने पीड़ित के पास से 45 हजार रुपये भरा बैग पासबुक और मोबाइल छीनकर आराम से फरार हो गये.
45 हजार रूपये की छिनतई
मतगणना को लेकर पुलिस नगर में गश्त तेज करने के बाद भी बदमाशों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए घटना को अंजाम दिया है. जिससे पुलिसिया गश्ती और सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. बताया जाता है कि थाने के अवस्थीघाट निवासी सेवानिवृत जनगणना कर्मी मंगलवार को तकियापर स्थित स्टेट बैंक से अपने खाते से 45 हजार रूपये निकासी कर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से रुपये भरे 45 हजार बैग छीनकर आराम से फरार हो गये.
दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं, इस संबंध में ओम प्रकाश आर्य ने स्थानीय थाने में बाइक सवार दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में ओम प्रकाश ने बताया कि वह बैंक से निकासी कर घर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके हाथ से रूपये भरा बैग छीन लिये. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. दानापुर नगर में इन दिनों छिनतई, मोबाइल स्नैचिंग का मामला दिनो दिन बढ़ते जा रहा है.