ETV Bharat / state

मैट्रिक परीक्षा : दूसरे दिन कदाचार के आरोप में 45 परीक्षार्थी हुए निष्कासित - matriculation examination

मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन दो पालियों में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में 45 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. जबकि दूसरे के बदले परीक्षा देने के आरोप में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई.

मैट्रिक परीक्षा
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 10:55 PM IST

पटनाः मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन जिले 74 परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा संचालन की गई. दो पालियों में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में 45 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. जबकि दूसरे के बदले परीक्षा देने के आरोप में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई.

मैट्रिक परीक्षा के आज दूसरे दिन प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे राज्य भर में 74 परीक्षा केंद्रों पर 8 लाख 42 हजार 8 सौ 88 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें 4,28,273 छात्राएं एवं 4,14,615 छात्र शामिल हुए. वहीं द्वितीय पाली में कुल 8 लाख 17 हजार 7 सौ 21 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 408802 छात्राएं और 408919 छात्र ने भाग लिया.


निष्कासित हुए छात्रों की जिलेवार सूची-

पटना 02 बक्सर 01 गया 07

नवादा 03 औरंगाबाद 01 अरवल 02

वैशाली 02 सारण 01 गोपालगंज 06

सुपौल 02 मधेपुरा 10 मुंगेर 01

undefined

बेगूसराय 01 अररिया 01 किशनगंज 01

सिवान 02 शेखपुरा 02

मुंगेर जिले में 3 व्यक्तियों को सहरसा जिला में 01 को किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया है.

पटनाः मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन जिले 74 परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा संचालन की गई. दो पालियों में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में 45 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. जबकि दूसरे के बदले परीक्षा देने के आरोप में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई.

मैट्रिक परीक्षा के आज दूसरे दिन प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे राज्य भर में 74 परीक्षा केंद्रों पर 8 लाख 42 हजार 8 सौ 88 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें 4,28,273 छात्राएं एवं 4,14,615 छात्र शामिल हुए. वहीं द्वितीय पाली में कुल 8 लाख 17 हजार 7 सौ 21 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 408802 छात्राएं और 408919 छात्र ने भाग लिया.


निष्कासित हुए छात्रों की जिलेवार सूची-

पटना 02 बक्सर 01 गया 07

नवादा 03 औरंगाबाद 01 अरवल 02

वैशाली 02 सारण 01 गोपालगंज 06

सुपौल 02 मधेपुरा 10 मुंगेर 01

undefined

बेगूसराय 01 अररिया 01 किशनगंज 01

सिवान 02 शेखपुरा 02

मुंगेर जिले में 3 व्यक्तियों को सहरसा जिला में 01 को किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया है.

Intro:मैट्रिक परीक्षा के आज दूसरे दिन कदाचार के आरोप मे कुल 45 परीक्षार्थियों का हुआ निष्कासन,जबकी दूसरे के बदल परीक्षा देने के आरोप में चार व्यक्तियों की हुई गिरफ्तारी


Body:मैट्रिक परीक्षा के आज दूसरे दिन प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें पूरे राज्य भर में 842888 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 428273 छात्राएं एवं 414615 छात्र परीक्षा में शामिल हुए वहीं द्वितीय पाली में कुल 817721 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 408802 छात्राएं एवं 408919 छात्र ने परीक्षा दिया

पटना जिला में कुल 74 परीक्षा केंद्रों पर 38227 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी


Conclusion:मैट्रिक परीक्षा में कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए छात्रों की जिलेवार सूची

पटना 02, बक्सर 01, गया 07, नवादा 03, औरंगाबाद 01,अरवल 02, वैशाली 02,सारण 01, गोपालगंज 06, सुपौल 02, मधेपुरा 10, मुंगेर 01, बेगूसराय 01,अररिया 01, किशनगंज 01,सिवान 02, शेखपुरा 02

कुल 45


मुंगेर जिला में 3 व्यक्तियों को सहरसा जिला में 01 को किसी अन्य परीक्षार्थी के बदल परीक्षा देते पकड़ा गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.