पटना: राजधानी पटना से सटे रानीतलाब थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 139 मार्ग पर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. एनएच 139 मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में दूसरे ट्रक ने टक्कर दी. इस सड़क दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर रानीतलाब पुलिस पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक की जांच के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया.
मामले में रानीतलाब थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना उन्हे स्थानीय लोगों ने दी थी. जिसके बाद तत्काल पुलिस बल के साथ वो मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर यूपी नम्बर की छतिग्रस्त ट्रक खड़ी थी. लेकिन वहां चालक या उप चालक नहीं था. चालक का काफी खोजबीन की गई. लेकिन घंटों बाद भी चालक नहीं मिला तो संदेह के आधार पर ट्रक की जांच की गई. जांच के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें:- पटना: तेजस्वी के नेतृत्व में इको पार्क से गर्दनीबाग धरना स्थल रवाना हुए शिक्षक अभ्यर्थी
4,259 लीटर शराब बरामद
पालीगंज डीएसपी मोहम्द तनवीर अहमद ने बताया कि अरवल से पटना की ओर जा रही ट्रक रानीतलाब थाना क्षेत्र के पड़ौली गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद मौके से एक चालक ट्रक लेकर भाग गया. वहीं यूपी नम्बर की ट्रक जो पटना की तरफ जा रही थी उसका चालक क्षतिग्रस्त ट्रक छोड़कर भाग गया. ट्रक की जांच करने पर कार्टन में छिपा कर रखे गए लगभग 4,259 लीटर शराब को बरामद किया गया है. वहीं ट्रक से जब्त कागजात के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर फरार चालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.