पटना: प्रदेश में मंगलवार के दिन कोरोना के 41 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें नवादा में सर्वाधिक 11 नए मरीज मिले. जबकि, राजधानी पटना में लगातार दूसरे दिन नए मरीजों की संख्या 10 से कम रही और कुल 9 नए मरीज मिले. वहीं, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 368 है और बिहार का रिकवरी 99.27 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में कुल 35 हजार 2 सौ 47 सैंपल की जांच हुई है और प्रदेश में अब तक कोरोना से 2 लाख 60 हजार 687 मरीज ठीक हो चुके हैं.
पढ़ें: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 48 एजेंडों पर लगी मुहर
लोगों को लगाया जा रहा है वैक्सीन
प्रदेश में चल रहे कोरोना के वैक्सीनेशन की बात करें तो मंगलवार के दिन 12 हजार 9 सौ 83 लोगों को कोरोना का वैक्सीनेशन हुआ. जिनमें से 5 हजार1सौ 94 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया और 7 हजार 7 सौ 89 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगा.
60 से अधिक उम्र के लोग भी लगा रहे हैं वैक्सीन
मंगलवार के दिन 5 हजार 1 सौ 94 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया. जिसमें से 1हजार 5 सौ 20 ऐसे लोगों को टीका पड़ा. जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक रही. वहीं, 45 वर्ष से अधिक उम्र के कोमोरबिड 855 लोगों को वैक्सीन लगाया गया. प्रदेश में अब तक 5 लाख 67 हजार 633 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका हैं और 88 हजार 8 सौ 68 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दी गई हैं.