ETV Bharat / state

पटना: डॉक्टर्स डे पर सम्मानित किए गए 40 कोरोना योद्धा - bihar latest news

मंगल पांडे ने कहा कि डॉक्टर को लोग भगवान के तौर पर मानते थे. लेकिन अब एक योद्धा के तौर पर डॉक्टर समाज में उभरे हैं. उन्होंने कहा कि यह राज्य के चिकित्सकों का ही प्रयास है कि महामारी को रोकने में हम अब तक सफल रहे हैं.

Doctor Day in patna
Doctor Day in patna
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 3:36 AM IST

पटना: डॉक्टर्स डे के मौके पर राजधानी पटना के गांधी मैदान के पास स्थित आईएमए सभागार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से कोरोना वॉरियर्स अवार्ड समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मौजूद रहे. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष डॉ. विमल कुमार कारक ने की.

patna
डॉक्टरों को संबोधित करते स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के अधीक्षक व प्राचार्य साथ ही पूरे राज्य भर से कुल 40 डॉक्टरों को कोरोना वॉरियर्स अवॉर्ड सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोरोना वॉरियर्स अवार्ड से सम्मानित किया. वहीं, आईएमए की ओर से आईएमए के पूर्व प्रेजिडेंट रहे प्रोफेसर डॉक्टर देवकांत चौधरी और डॉक्टर कैप्टन विजय शंकर सिंह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.

patna
कोरोना योद्धा को सम्मानित करते मंगल पांडे

क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने डॉक्टर्स डे के मौके पर राज्य के सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स डे पटना के चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र राय के जन्म दिवस के मौके पर मनाया जाता है और अलग बात यह है कि इसी दिन उनकी मृत्यु हुई थी. उन्होंने कहा कि डॉ बिधान चंद्र राय के शख्सियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी योग्यता और समाज के प्रति योगदान के कारण ही पूरे भारत के चिकित्सकों ने उनके जन्म दिवस के मौके पर डॉक्टर्स डे मनाने का फैसला लिया. पिछले कई दशकों से लगातार डॉक्टर्स डे उनके जन्म दिवस पर मनाया जा रहा है.

मंगल पांडे ने कहा कि डॉक्टर को लोग भगवान के तौर पर मानते थे. लेकिन अब एक योद्धा के तौर पर डॉक्टर समाज में उभरे हैं. उन्होंने कहा कि यह राज्य के चिकित्सकों का ही प्रयास है कि महामारी को रोकने में हम अब तक सफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के चिकित्सकों कहीं यह प्रयास है कि बिहार में कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट देश की तुलना में काफी ज्यादा है.

देखें रिपोर्ट

'सम्मान प्राप्त करने के बाद हो रही है खुशी'
इस कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित होने के बाद आईजीआईएमएस हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल ने कहा कि यह सम्मान प्राप्त करने के बाद उन्हें काफी खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स डे जो कि डॉ बिधान चंद्र राय के जन्मदिन पर मनाया जाता है और ऐसे शख्सियत की याद में मनाए जाने वाले दिन पर सम्मानित होना गौरव की बात है.

पटना: डॉक्टर्स डे के मौके पर राजधानी पटना के गांधी मैदान के पास स्थित आईएमए सभागार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से कोरोना वॉरियर्स अवार्ड समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मौजूद रहे. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष डॉ. विमल कुमार कारक ने की.

patna
डॉक्टरों को संबोधित करते स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के अधीक्षक व प्राचार्य साथ ही पूरे राज्य भर से कुल 40 डॉक्टरों को कोरोना वॉरियर्स अवॉर्ड सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोरोना वॉरियर्स अवार्ड से सम्मानित किया. वहीं, आईएमए की ओर से आईएमए के पूर्व प्रेजिडेंट रहे प्रोफेसर डॉक्टर देवकांत चौधरी और डॉक्टर कैप्टन विजय शंकर सिंह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.

patna
कोरोना योद्धा को सम्मानित करते मंगल पांडे

क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने डॉक्टर्स डे के मौके पर राज्य के सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स डे पटना के चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र राय के जन्म दिवस के मौके पर मनाया जाता है और अलग बात यह है कि इसी दिन उनकी मृत्यु हुई थी. उन्होंने कहा कि डॉ बिधान चंद्र राय के शख्सियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी योग्यता और समाज के प्रति योगदान के कारण ही पूरे भारत के चिकित्सकों ने उनके जन्म दिवस के मौके पर डॉक्टर्स डे मनाने का फैसला लिया. पिछले कई दशकों से लगातार डॉक्टर्स डे उनके जन्म दिवस पर मनाया जा रहा है.

मंगल पांडे ने कहा कि डॉक्टर को लोग भगवान के तौर पर मानते थे. लेकिन अब एक योद्धा के तौर पर डॉक्टर समाज में उभरे हैं. उन्होंने कहा कि यह राज्य के चिकित्सकों का ही प्रयास है कि महामारी को रोकने में हम अब तक सफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के चिकित्सकों कहीं यह प्रयास है कि बिहार में कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट देश की तुलना में काफी ज्यादा है.

देखें रिपोर्ट

'सम्मान प्राप्त करने के बाद हो रही है खुशी'
इस कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित होने के बाद आईजीआईएमएस हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल ने कहा कि यह सम्मान प्राप्त करने के बाद उन्हें काफी खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स डे जो कि डॉ बिधान चंद्र राय के जन्मदिन पर मनाया जाता है और ऐसे शख्सियत की याद में मनाए जाने वाले दिन पर सम्मानित होना गौरव की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.