पटनाः श्रावणी मेला को लेकर बिहार से बाबा धाम जाने के लिए ट्रेन चलाने का रेलवे ने निर्णय लिया है. इसके लिए पटना से 4 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी. कहा कि सावन के पावन महीने पर काफी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन से देवघर जाते हैं. श्रद्धालु भक्तों को ध्यान में रखते हुए बोलबम जाने के लिए ट्रेन चलाई जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Sawan 2023: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे का तोहफा, 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
पटना से भागलपुर ट्रेनः रेलवे द्वारा 5 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में और 02 जोड़ी और श्रावणी स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इससे पटना से सुलतानगंज ट्रेन (Patna TO Sultanganj Train) के माध्यम से आसानी से जा सकेंगे. गाड़ी सं. 03266 -03265 पटना-भागलपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल, यह स्पेशल दिनांक 6 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन पटना एवं भागलपुर से परिचालित की जायेगी.
भागलपुर से पटना ट्रेनः पटना-भागलपुर गाड़ी संख्या 03266 श्रावणी मेला स्पेशल 6 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन पटना जं. से 06.40 बजे खुलकर 14.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी .वापसी में, गाड़ी संख्या 03265 भागलपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 6 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन भागलपुर से 15.15 बजे खुलकर 20.35 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
यहां रूकेगी ट्रेनः अप एवं डाउन दिशा में यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन पटना और भागलपुर बीच राजेंद्रनगर, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, मनकट्ठा, लखीसराय, किउल, अभयपुर, जमालपुर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 06, शयनयान श्रेणी का 08 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे .
मोकामा से जसीडीह ट्रेनः मोकामा-जसीडीह-मोकामा श्रावणी मेला स्पेशल (03206 - 03205 ), यह स्पेशल दिनांक 5 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन मोकामा एवं जसीडीह के मध्य परिचालित की जायेगी . गाड़ी संख्या 03206 मोकामा-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 5 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन मोकामा से 09.15 बजे खुलकर 11.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03205 जसीडीह-मोकामा श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 5 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन जसीडीह से 12.30 बजे खुलकर 15.25 बजे मोकामा पहुंचेगी.
यहां रूकेगी ट्रेनः अप एवं डाउन दिशा में यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन मोकामा और जसीडीह बीच हाथीदह, बड़हिया, मनकट्ठा, लखीसराय, किउल, जमुई एवं झाझा स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे. गाड़ी सं. 05508- 05507 रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल श्रावणी स्पेशल का घोड़ासहन स्टेशन अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जा रहा है. गाड़ी सं. 05508 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी स्पेशल 06.13 बजे घोड़ासहन स्टेशन पहुंचकर 06.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह 05507 भागलपुर-रक्सौल श्रावणी स्पेशल 01.40 बजे घोड़ासहन पहुंचकर 01.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.