ETV Bharat / state

बिहार के 4 बदमाश सिकंदराबाद में गिरफ्तार, दुकान और घरों में करते थे लूटपाट - Robbery in shop

पुलिस ने बताया कि यह चारों चोर एकसाथ टीम बनाकर काम करते थे. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम ने चारों चोरों के पास से 2 लाख 90 हजार रुपये नकद बरामद किया है.

बदमाशों की फोटो
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 11:10 AM IST

सिकंदराबाद/पटना: सिकंदराबाद पुलिस ने बिहार के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक यह लोग महानकाली पुलिस स्टेशन के आसपास के इलाके के घरों और दुकानों में लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे.

पुलिस ने बताया कि यह चारों चोर एकसाथ टीम बनाकर काम करते थे. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम ने चारों चोरों के पास से 2 लाख 90 हजार रुपये नकद बरामद किया है. इसके अलावा एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसका इस्तेमाल बदमाश चोरी के लिए करते थे.

बिहार के बदमाश गिरफ्तार

दुकान में किया था लूटपाट
एक मामले में इन बदमाशों ने सिकंदराबाद के रानीगंज बाजार के एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि चारों बदमाशों ने मिलकर देर रात चोरी का घटना की. उन्होंने छड़, जैक का उपयोग करके पहले दुकान खोला और दुकान में लूटपाट करके फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश के दौरान इन चारों की गिरफ्तारी की है.

आरोपियों के नाम

  1. शमशाद आलम
  2. रिजवान
  3. जलालु मोहम्मद
  4. नसीरुद्दीन

दो थानों में पहले ही केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि पहले भी इनलोगों पर रेयादुर्गम और मादापुर स्टेशनों में कई मामले दर्ज किए गए थे. तब से इनकी तलाश जारी थी. फिलहाल, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है.

सिकंदराबाद/पटना: सिकंदराबाद पुलिस ने बिहार के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक यह लोग महानकाली पुलिस स्टेशन के आसपास के इलाके के घरों और दुकानों में लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे.

पुलिस ने बताया कि यह चारों चोर एकसाथ टीम बनाकर काम करते थे. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम ने चारों चोरों के पास से 2 लाख 90 हजार रुपये नकद बरामद किया है. इसके अलावा एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसका इस्तेमाल बदमाश चोरी के लिए करते थे.

बिहार के बदमाश गिरफ्तार

दुकान में किया था लूटपाट
एक मामले में इन बदमाशों ने सिकंदराबाद के रानीगंज बाजार के एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि चारों बदमाशों ने मिलकर देर रात चोरी का घटना की. उन्होंने छड़, जैक का उपयोग करके पहले दुकान खोला और दुकान में लूटपाट करके फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश के दौरान इन चारों की गिरफ्तारी की है.

आरोपियों के नाम

  1. शमशाद आलम
  2. रिजवान
  3. जलालु मोहम्मद
  4. नसीरुद्दीन

दो थानों में पहले ही केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि पहले भी इनलोगों पर रेयादुर्गम और मादापुर स्टेशनों में कई मामले दर्ज किए गए थे. तब से इनकी तलाश जारी थी. फिलहाल, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है.

Intro:Body:

Police have arrested four robbers who allegedly committing theftng shops and houses within the primices of Mahankali Police station of Secunderabad.  Police identified those four theifs are belongs from Bihar. Police said that they formed teams from Bihar and select some areas in city and doing robberries. Police seized 2 lakhs 90thousand rupees cash, one cell phone from them who are doing robberies in home. 



In another case, the four men allegedly stole a shop in Raniganj. Police said. .. in the night time they opened shop shettuers by using rods, jacks which were carry by them. Robbers theft cash in the shop. Police identified Shamshad Alam and Jalalu mohammad Nasiruddin and Rizwan from Bihar are accused in the case.  Police said that, Previously also several case filed againest on them in Rayadurgam and Madapur stations. Police arrested them and sent to remand. 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.