सिकंदराबाद/पटना: सिकंदराबाद पुलिस ने बिहार के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक यह लोग महानकाली पुलिस स्टेशन के आसपास के इलाके के घरों और दुकानों में लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे.
पुलिस ने बताया कि यह चारों चोर एकसाथ टीम बनाकर काम करते थे. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम ने चारों चोरों के पास से 2 लाख 90 हजार रुपये नकद बरामद किया है. इसके अलावा एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसका इस्तेमाल बदमाश चोरी के लिए करते थे.
दुकान में किया था लूटपाट
एक मामले में इन बदमाशों ने सिकंदराबाद के रानीगंज बाजार के एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि चारों बदमाशों ने मिलकर देर रात चोरी का घटना की. उन्होंने छड़, जैक का उपयोग करके पहले दुकान खोला और दुकान में लूटपाट करके फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश के दौरान इन चारों की गिरफ्तारी की है.
आरोपियों के नाम
- शमशाद आलम
- रिजवान
- जलालु मोहम्मद
- नसीरुद्दीन
दो थानों में पहले ही केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि पहले भी इनलोगों पर रेयादुर्गम और मादापुर स्टेशनों में कई मामले दर्ज किए गए थे. तब से इनकी तलाश जारी थी. फिलहाल, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है.