पटना(बिहटा): कोरोना महामारी के बीच बालू की कालाबाजारी जारी है. राजधानी से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के अमनाबाद और मौदही सोन बालू घाट पर धड़ल्ले से अवैध बालू का खनन हो रहा है. इसकी सूचना पाकर जिला खनन पदाधिकारी ने वहां छापेमारी की. इस दौरान अवैध बालू खनन करते हुए 4 पोकलेन को जब्त किया गया.
राज्य की सरकार ने पिछले 1 जुलाई से बालू खनन पर रोक लगा रखी है. इसके बाबजूद भी अवैध बालू का खनन जारी है. बिहटा के अमनाबाद और मौदही गांव के बीच बालू माफिया अवैध तरीके से पोकलेन मशीन की मदद से बालू निकालकर उसे नाव से भेज देते हैं. बालू माफिया बालू निकालकर उसे ऊंची कीमतों में छपरा के डोरीगंज और वैशाली में बेचते हैं.
शिकायत पर की गई कार्रवाई
अवैध खनन की शिकायत जिला खनन पदाधिकारी और बिहटा पुलिस को लगी तो उन्होंने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध बालू की खुदाई करते चार पोकलेन को जब्त किया. इसके पहले भी इसी गांव में खनन विभाग ने छापेमारी की थी. जिसमें 9 पोकलेन मशीन जब्त हुई थी. मशीन मालिकों पर अवैध बालू की खुदाई को लेकर बिहटा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. लेकिन इसके बाद भी बालू माफिया बाज नहीं आ रहे हैं.
धड़ल्ले से हो रही बालू की कालाबाजारी
वहीं, मनेर थानाक्षेत्र के कई बालू घाटों पर भी नाव के जरिये रात में अवैध बालू का खनन जारी है. पिछले दिनों ही जिला खनन अधिकारी ने मनेर के बालू घाट से 3 लोगों को नाव सहित दबोचा था. इसके बावजूद भी लगातार मनेर क्षेत्र से अवैध बालू खनन की शिकायत मिल रही हैं. जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुशवाहा ने बताया कि अमनाबाद और मौदही गांव के बीच सोन नदी से बालू की अवैध कालाबाजारी की जा रही है. इसी पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई. बालू तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गए. सभी पर बिहटा थाना में मामला दर्ज किया जा रहा है.