पटना: शहर के गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक मोड़ के पास एक ही परिवार के सात लोग मन्दिर जा रहे थे. इसी दौरान एक बेकाबू बस ने सीधे ऑटो में टक्कर मार दी. इस ऑटो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक में दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं. जबकि तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. तीनों घायलों को इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.
लोगों ने सड़क पर लगाया जाम
चार लोगों की मौत इलाके में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पटना-मसौढ़ी मार्ग को जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी भी की. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
'पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा'
इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे मसौढ़ी एसडीओ अनिल कुमार ने पीड़ित परिवार को चार-चार लाख मुआवजे देने की बात कही है. वहीं, बीडीओ की ओर से तत्काल सभी मृतकों के परिजन को 20-20 हजार सहायता राशि प्रदान की गई है. इसके बाद पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.