ETV Bharat / state

पटना: AIIMS में कोरोना से 4 और लोगों की मौत, 11 नए मरीजों की हुई पुष्टि - Corona positive cases

एम्स में सोनबरसा के मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ प्रमोद कुमार गौतम सहित कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि सुपौल के लोकसभा सांसद दिलेश्वर कामत की हालत में सुधार हो रहा है. वहीं 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं.

patna
patna
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 12:54 AM IST

पटना: राजधानी पटना स्थित एम्स में बुधवार को सोनबरसा के मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ प्रमोद कुमार गौतम सहित 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी. वहीं 11 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों में दो डॉक्टरों की मौत कोरोना से हो जाने के कारण चिकित्सा जगत में मातम का माहौल है.

डॉ संजीव कुमार ने बताया कि सहरसा के सोनबरसा के मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज प्रमोद कुमार गौतम की मौत कोरोना से इलाज के दौरान हो गयी. वहीं एक दिन पहले मंगलवार को एम्स में गोपालगंज के सीनियर गायनोकोलॉजिस्ट डॉ राजेन्द्र ठाकुर की मौत भी कोरोना से हो गयी थी. डॉ प्रमोद कुमार गौतम पटना के अगमकुआं निवासी थे. इसके अलावा पटना एम्स पिपड़ा के 59 वर्षीय विनोद सिंह, सारण के 76 वर्षीय धर्मदेव प्रसाद और सारण के 65 वर्षीय रतनेश कुमार सिंह कि मौत कोरोना से हो गयी.

सांसद दिलेश्वर कामत की हालत में सुधार
साथ ही पटना के एम्स में भर्ती सुपौल के लोकसभा सांसद दिलेश्वर कामत की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. विगत 30 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें सुपौल से एम्स रेफर किया गया था. उन्हें 4 नवम्बर को आईसीयू से बाहर आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. साथ ही चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.

166 कोरोना के मरीज इलाजरत
वहीं बुधवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 11 नए मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसमे सारण, मोतिहारी, अररिया, भागलपुर, केरला, पुर्णिया और बांका के मरीज शामिल हैं. साथ ही 14 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. साथ ही एम्स में फिलहाल 166 कोरोना के मरीज इलाजरत हैं. इनमें 73 आईसीयू में हैं, जिसमें 26 वेंटिलेटर पर और 18 हाई फ्लो नेसल कैनुला पर हैं.

पटना: राजधानी पटना स्थित एम्स में बुधवार को सोनबरसा के मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ प्रमोद कुमार गौतम सहित 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी. वहीं 11 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों में दो डॉक्टरों की मौत कोरोना से हो जाने के कारण चिकित्सा जगत में मातम का माहौल है.

डॉ संजीव कुमार ने बताया कि सहरसा के सोनबरसा के मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज प्रमोद कुमार गौतम की मौत कोरोना से इलाज के दौरान हो गयी. वहीं एक दिन पहले मंगलवार को एम्स में गोपालगंज के सीनियर गायनोकोलॉजिस्ट डॉ राजेन्द्र ठाकुर की मौत भी कोरोना से हो गयी थी. डॉ प्रमोद कुमार गौतम पटना के अगमकुआं निवासी थे. इसके अलावा पटना एम्स पिपड़ा के 59 वर्षीय विनोद सिंह, सारण के 76 वर्षीय धर्मदेव प्रसाद और सारण के 65 वर्षीय रतनेश कुमार सिंह कि मौत कोरोना से हो गयी.

सांसद दिलेश्वर कामत की हालत में सुधार
साथ ही पटना के एम्स में भर्ती सुपौल के लोकसभा सांसद दिलेश्वर कामत की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. विगत 30 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें सुपौल से एम्स रेफर किया गया था. उन्हें 4 नवम्बर को आईसीयू से बाहर आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. साथ ही चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.

166 कोरोना के मरीज इलाजरत
वहीं बुधवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 11 नए मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसमे सारण, मोतिहारी, अररिया, भागलपुर, केरला, पुर्णिया और बांका के मरीज शामिल हैं. साथ ही 14 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. साथ ही एम्स में फिलहाल 166 कोरोना के मरीज इलाजरत हैं. इनमें 73 आईसीयू में हैं, जिसमें 26 वेंटिलेटर पर और 18 हाई फ्लो नेसल कैनुला पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.