पटना: लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का चुनावी शोर रविवार शाम 5 बजे से शांत हो जाएगा. बता दें कि इस चरण में आगामी 23 तारीख को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होना है.
तीसरे चरण में कुल 88 लाख 31 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिसमें 46 लाख 22 हजार पुरुष मतदाता और 42 लाख 8 हजार महिला मतदाता शामिल हैं. इस चरण के मतदान हेतु क्षेत्र में 9076 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
कहां क्या है व्यवस्था:
- मधेपुरा -1940 मतदान केंद्र (सबसे अधिक)
- अररिया - 1727 मतदान केंद्र
- झंझारपुर -1929 मतदान केंद्र
- सुपौल - 1770 मतदान केंद्र
- खगड़िया -1714 मतदान केंद्र
इतने लोगों की किस्मत दांव पर
ज्ञात हो कि तीसरे चरण में कुल 82 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. जिसमें सुपौल से 20, खगड़िया से 20, झंझारपुर से 17, मधेपुरा से 13 और अररिया से 12 उम्मीदवार चुनावी रणभूमि में हैं.