ETV Bharat / state

आज थम जाएगा तीसरे चरण का चुनावी शोर, दांव पर 82 उम्मीदवारों की किस्मत

तीसरे चरण में कुल 88 लाख 31 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिसमें 46 लाख 22 हजार पुरुष मतदाता और 42 लाख 8 हजार महिला मतदाता शामिल हैं.

जानकारी देते संवाददाता
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 2:13 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का चुनावी शोर रविवार शाम 5 बजे से शांत हो जाएगा. बता दें कि इस चरण में आगामी 23 तारीख को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होना है.
तीसरे चरण में कुल 88 लाख 31 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिसमें 46 लाख 22 हजार पुरुष मतदाता और 42 लाख 8 हजार महिला मतदाता शामिल हैं. इस चरण के मतदान हेतु क्षेत्र में 9076 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

जानकारी देते संवाददाता

कहां क्या है व्यवस्था:

  • मधेपुरा -1940 मतदान केंद्र (सबसे अधिक)
  • अररिया - 1727 मतदान केंद्र
  • झंझारपुर -1929 मतदान केंद्र
  • सुपौल - 1770 मतदान केंद्र
  • खगड़िया -1714 मतदान केंद्र

इतने लोगों की किस्मत दांव पर
ज्ञात हो कि तीसरे चरण में कुल 82 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. जिसमें सुपौल से 20, खगड़िया से 20, झंझारपुर से 17, मधेपुरा से 13 और अररिया से 12 उम्मीदवार चुनावी रणभूमि में हैं.

पटना: लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का चुनावी शोर रविवार शाम 5 बजे से शांत हो जाएगा. बता दें कि इस चरण में आगामी 23 तारीख को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होना है.
तीसरे चरण में कुल 88 लाख 31 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिसमें 46 लाख 22 हजार पुरुष मतदाता और 42 लाख 8 हजार महिला मतदाता शामिल हैं. इस चरण के मतदान हेतु क्षेत्र में 9076 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

जानकारी देते संवाददाता

कहां क्या है व्यवस्था:

  • मधेपुरा -1940 मतदान केंद्र (सबसे अधिक)
  • अररिया - 1727 मतदान केंद्र
  • झंझारपुर -1929 मतदान केंद्र
  • सुपौल - 1770 मतदान केंद्र
  • खगड़िया -1714 मतदान केंद्र

इतने लोगों की किस्मत दांव पर
ज्ञात हो कि तीसरे चरण में कुल 82 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. जिसमें सुपौल से 20, खगड़िया से 20, झंझारपुर से 17, मधेपुरा से 13 और अररिया से 12 उम्मीदवार चुनावी रणभूमि में हैं.

Intro:तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर आज शाम थम जाएगा। इस चरण का मतदान 23 तारीख को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में होगा। इस चरण में कुल 88 लाख 31 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिसमें 46 लाख 22 हजार पुरुष मतदाता और 42 लाख 8 हजार महिला मतदाता है। क्षेत्र में 9076 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।


Body:सबसे अधिक मधेपुरा में 1940 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा अररिया में 1727, झंझारपुर में 1929, सुपौल में 1770 और खगड़िया में 1714 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। तीसरे चरण में कुल 82 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। सुपौल में 20, खगड़िया में 20, झंझारपुर में 17, मधेपुरा में 13 और अररिया में 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।


Conclusion:तीसरे चरण में इन दिग्गजो के भाग का है होगा फैसला ज के भाग का है होगा फैसला। मधेपुरा.. शरद यादव पप्पू यादव दिनेश चंद्र यादव अररिया.. प्रदीप कुमार सिंह सरफराज आलम सुपौल.. रंजीत रंजन दिलेश्वर कामत झंझारपुर.. गुलाब यादव रामप्रीत मंडल देवेंद्र प्रसाद यादव खगरिया ... महबूब अली कैसर मुकेश साहनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.