ETV Bharat / state

'बिहार कला पुरस्कार' से नवाजे गए राज्य के 37 कलाकार, विभाग ने जारी की सूची - Minister Pramod Kumar

2018-19 और 2019-20 के लिए कला संस्कृति विभाग की ओर से कुल 37 लोगों को सम्मानित किया जाएगा. कोरोना की वजह से बड़े स्तर पर कार्यक्रम को लेकर अभी कोई तैयारी नहीं की गई है.

मंत्री प्रमोद कुमार
मंत्री प्रमोद कुमार
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 6:19 PM IST

पटना: बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग की ओर से 'बिहार कला पुरस्कार' योजना के अंतर्गत वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए 37 कलाकारों की सूची जारी की गई है. विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सूची जारी किया. इस योजना के अंतर्गत प्रदर्श कला और चाक्षुष कला के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कर चुके कलाकारों को सम्मानित किया जाता है.

दरअसल, पिछले 2 वर्षों से बिहार कला पुरस्कार का आयोजन नहीं किया गया था. जिसके बाद आज दोनों वर्ष के कुल 37 कलाकारों के नाम की सूची जारी की गई है. विभाग की ओर से इन कलाकारों को सम्मान राशि के साथ स्मृति चिन्ह, मोमेंटो, प्रमाण पत्र और अंग वस्त्र प्रदान किए जाएंगे. वहीं मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि यदि कोरोना संक्रमण कम होता है तो विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सभी कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा.

साल 2011 में हुई थी शुरुआत
बता दें कि वर्ष 2011 में इस योजना की शुरुआत की गई थी. जिसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ष चाक्षुष और प्रदर्श कला के विभिन्न विधाओं में 24 कलाकारों को सम्मानित किया जाता है. लेकिन पिछले 2 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था. इस वर्ष कुल 37 कलाकारों को विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा. वरिष्ठ और युवा पुरस्कार के लिए 51 हजार, 21हजार और सभी राष्ट्रीय-लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान पाने वालों को सम्मान राशि के रूप में 1 लाख रुपये दिए जाएंगे.

जानकारी देते मंत्री प्रमोद कुमार
जानकारी देते मंत्री प्रमोद कुमार

बिहार कला पुरस्कार वर्ष 2018-19 पाने वालों की सूची

  • क- चाक्षुष कला के क्षेत्र में

1- राधा मोहन पुरस्कार- समकालीन फोटोग्राफी
स्थापित -रामू कुमार, पटना
नवोदित -अमरनाथ शर्मा, गुजरात
2- कुमुद शर्मा पुरस्कार ( महिला कलाकार)
स्थापित - नीतू सिन्हा, पटना
नवोदित - शैल कुमारी, मधुबनी
3- सीता देवी पुरस्कार - लोक कला
स्थापित - हेमा देवी, पटना
4- दिनकर पुरस्कार ( चाक्षुष कला लेखन)
स्थापित - विनय कुमार, शेखपुरा

  • ख - प्रदर्श कला के क्षेत्र में

1- भिखारी ठाकुर पुरस्कार (रंगमंच)
स्थापित - उमेश प्रसाद सिन्हा, पूर्णिया
नवोदित - रवि भूषण कुमार, पटना
2 - विंध्यवासिनी देवी पुरस्कार (लोक गायन)
स्थापित - शिवचरण प्रसाद, पटना
3- रामेश्वर सिंह कश्यप पुरस्कार (प्रदर्श कला लेखन)
स्थापित - चंदन, पटना
नवोदित - साकिब इकबाल खान, पटना
4 - बिस्मिल्लाह खां पुरस्कार (वाद्य वादन)
स्थापित- मोहम्मद शरफुद्दीन, पटना
5- अंबपाली पुरस्कार (शास्त्रीय नृत्य लोक गायन)
स्थापित - अर्चना चौधरी, पटना
नवोदित - कुमार उदय सिंह, पटना

  • ग - प्रदर्श कला के लिए (राष्ट्रीय स्तर) सम्मान - शोभना नारायण , दिल्ली
  • घ - चाक्षुष कला के लिए (राष्ट्रीय स्तर) सम्मान - अपर्णा कुमार, दिल्ली
  • ड़- लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

1- चाक्षुष कला - रजत घोष, पटना
2- प्रदर्श कला - रामचंद्र मांझी, छपरा

बिहार कला पुरस्कार वर्ष 2019-20 पाने वालों की सूची

  • क -चाक्षुष कला के क्षेत्र में

1- राधा मोहन पुरस्कार - समकालीन आर्ट फोटोग्राफी
स्थापित - राजीव रंजन, पूर्णिया
नवोदित - पिंटू प्रसाद, बक्सर
2- कुमुद शर्मा पुरस्कार ( महिला कलाकार)
स्थापित - संगीता, पटना
नवोदित - श्वेता शाह, पटना
3- सीता देवी पुरस्कार - लोक कला
स्थापित - फिरंगी लाल गुप्ता, भभुआ
नवोदित - मुक्ति झा, मधेपुरा
4- दिनकर पुरस्कार ( चाक्षुष कला लेखन )
स्थापित - अशोक कुमार सिंहा,पटना

  • ख - प्रदर्श कला के क्षेत्र में

1- भिखारी ठाकुर पुरस्कार (रंगमंच)
स्थापित - नवाब आलम, पटना
नवोदित - धर्मेश मेहता, पटना
2 - विंध्यवासिनी देवी पुरस्कार (लोक गायन)
स्थापित - उमेश कुमार सिंह, पटना
नवोदित -चंदन कुमारी, भोजपुर
3- रामेश्वर सिंह कश्यप पुरस्कार (प्रदर्श कला लेखन)
स्थापित - दीपक कुमार, पटना
4- बिस्मिल्लाह खां पुरस्कार (वाद्य वादन)
स्थापित- डॉ मुमताज हुसैन, पंजाब
नवोदित - सुधांशु आनंद, पटना
5- अंबपाली पुरस्कार (शास्त्रीय नृत्य लोक गायन)
स्थापित - रामादास, पटना
नवोदित - ग्रेसी, नवादा

  • घ - चाक्षुष कला के लिए (राष्ट्रीय स्तर) सम्मान - जय झीरोटिया, हरियाणा
  • ड़- लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

1- चाक्षुष कला - सत्य नारायण लाल, पटना
2- प्रदर्श कला - गणेश प्रसाद सिन्हा, पटना

पटना: बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग की ओर से 'बिहार कला पुरस्कार' योजना के अंतर्गत वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए 37 कलाकारों की सूची जारी की गई है. विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सूची जारी किया. इस योजना के अंतर्गत प्रदर्श कला और चाक्षुष कला के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कर चुके कलाकारों को सम्मानित किया जाता है.

दरअसल, पिछले 2 वर्षों से बिहार कला पुरस्कार का आयोजन नहीं किया गया था. जिसके बाद आज दोनों वर्ष के कुल 37 कलाकारों के नाम की सूची जारी की गई है. विभाग की ओर से इन कलाकारों को सम्मान राशि के साथ स्मृति चिन्ह, मोमेंटो, प्रमाण पत्र और अंग वस्त्र प्रदान किए जाएंगे. वहीं मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि यदि कोरोना संक्रमण कम होता है तो विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सभी कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा.

साल 2011 में हुई थी शुरुआत
बता दें कि वर्ष 2011 में इस योजना की शुरुआत की गई थी. जिसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ष चाक्षुष और प्रदर्श कला के विभिन्न विधाओं में 24 कलाकारों को सम्मानित किया जाता है. लेकिन पिछले 2 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था. इस वर्ष कुल 37 कलाकारों को विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा. वरिष्ठ और युवा पुरस्कार के लिए 51 हजार, 21हजार और सभी राष्ट्रीय-लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान पाने वालों को सम्मान राशि के रूप में 1 लाख रुपये दिए जाएंगे.

जानकारी देते मंत्री प्रमोद कुमार
जानकारी देते मंत्री प्रमोद कुमार

बिहार कला पुरस्कार वर्ष 2018-19 पाने वालों की सूची

  • क- चाक्षुष कला के क्षेत्र में

1- राधा मोहन पुरस्कार- समकालीन फोटोग्राफी
स्थापित -रामू कुमार, पटना
नवोदित -अमरनाथ शर्मा, गुजरात
2- कुमुद शर्मा पुरस्कार ( महिला कलाकार)
स्थापित - नीतू सिन्हा, पटना
नवोदित - शैल कुमारी, मधुबनी
3- सीता देवी पुरस्कार - लोक कला
स्थापित - हेमा देवी, पटना
4- दिनकर पुरस्कार ( चाक्षुष कला लेखन)
स्थापित - विनय कुमार, शेखपुरा

  • ख - प्रदर्श कला के क्षेत्र में

1- भिखारी ठाकुर पुरस्कार (रंगमंच)
स्थापित - उमेश प्रसाद सिन्हा, पूर्णिया
नवोदित - रवि भूषण कुमार, पटना
2 - विंध्यवासिनी देवी पुरस्कार (लोक गायन)
स्थापित - शिवचरण प्रसाद, पटना
3- रामेश्वर सिंह कश्यप पुरस्कार (प्रदर्श कला लेखन)
स्थापित - चंदन, पटना
नवोदित - साकिब इकबाल खान, पटना
4 - बिस्मिल्लाह खां पुरस्कार (वाद्य वादन)
स्थापित- मोहम्मद शरफुद्दीन, पटना
5- अंबपाली पुरस्कार (शास्त्रीय नृत्य लोक गायन)
स्थापित - अर्चना चौधरी, पटना
नवोदित - कुमार उदय सिंह, पटना

  • ग - प्रदर्श कला के लिए (राष्ट्रीय स्तर) सम्मान - शोभना नारायण , दिल्ली
  • घ - चाक्षुष कला के लिए (राष्ट्रीय स्तर) सम्मान - अपर्णा कुमार, दिल्ली
  • ड़- लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

1- चाक्षुष कला - रजत घोष, पटना
2- प्रदर्श कला - रामचंद्र मांझी, छपरा

बिहार कला पुरस्कार वर्ष 2019-20 पाने वालों की सूची

  • क -चाक्षुष कला के क्षेत्र में

1- राधा मोहन पुरस्कार - समकालीन आर्ट फोटोग्राफी
स्थापित - राजीव रंजन, पूर्णिया
नवोदित - पिंटू प्रसाद, बक्सर
2- कुमुद शर्मा पुरस्कार ( महिला कलाकार)
स्थापित - संगीता, पटना
नवोदित - श्वेता शाह, पटना
3- सीता देवी पुरस्कार - लोक कला
स्थापित - फिरंगी लाल गुप्ता, भभुआ
नवोदित - मुक्ति झा, मधेपुरा
4- दिनकर पुरस्कार ( चाक्षुष कला लेखन )
स्थापित - अशोक कुमार सिंहा,पटना

  • ख - प्रदर्श कला के क्षेत्र में

1- भिखारी ठाकुर पुरस्कार (रंगमंच)
स्थापित - नवाब आलम, पटना
नवोदित - धर्मेश मेहता, पटना
2 - विंध्यवासिनी देवी पुरस्कार (लोक गायन)
स्थापित - उमेश कुमार सिंह, पटना
नवोदित -चंदन कुमारी, भोजपुर
3- रामेश्वर सिंह कश्यप पुरस्कार (प्रदर्श कला लेखन)
स्थापित - दीपक कुमार, पटना
4- बिस्मिल्लाह खां पुरस्कार (वाद्य वादन)
स्थापित- डॉ मुमताज हुसैन, पंजाब
नवोदित - सुधांशु आनंद, पटना
5- अंबपाली पुरस्कार (शास्त्रीय नृत्य लोक गायन)
स्थापित - रामादास, पटना
नवोदित - ग्रेसी, नवादा

  • घ - चाक्षुष कला के लिए (राष्ट्रीय स्तर) सम्मान - जय झीरोटिया, हरियाणा
  • ड़- लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

1- चाक्षुष कला - सत्य नारायण लाल, पटना
2- प्रदर्श कला - गणेश प्रसाद सिन्हा, पटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.