ETV Bharat / state

पटना: उत्साह से मनाया जा रहा 354वां प्रकाश पर्व, बाल लीला गुरुद्वारा में लंगर का आयोजन

श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 354वां प्रकाश पर्व पर बाल लीला गुरुद्वारा में लंगर का आयोजन किया गया.

Prakash Parv in Patna
पटना में प्रकाश पर्व
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 8:31 PM IST

पटना: सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 354वां प्रकाश पर्व पटनासिटी के बाल लीला गुरुद्वारा में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश-विदेश से आए सिख संगतों ने गुरुद्वारा के लंगर में अपनी सेवा दी.

इस मौके पर 'जो बोले सो निहाल-सत श्री अकाल, वाहे गुरु जी का खालसा- वाहे गुरु की फतेह' की गूंज से पूरा वातावरण गुरूमय हो गया. सेवा दे रहे सिख श्रद्धालुओं ने कहा कि मानव की सेवा ही गुरु की सेवा है. इससे बड़ी सेवा कोई नहीं है. गुरुमहाराज ने धर्म के खातिर सबकुछ कुर्बान कर धर्म की मर्यादा को बनाए रखा.

Langar organized on Prakash Parv in Patna
गुरुद्वारा के लंगर में सेवा दे रहे श्रद्धालु

ये भी पढ़ें:- गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 354वें प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन, 20 जनवरी को मुख्य समारोह

हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
बता दें कि बाललीला गुरुद्वारा में स्टीम मशीन के माध्यम से गुरु महाराज का प्रसाद बनाया जा रहा है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु लंगर की सेवा दे रहे हैं.

पटना: सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 354वां प्रकाश पर्व पटनासिटी के बाल लीला गुरुद्वारा में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश-विदेश से आए सिख संगतों ने गुरुद्वारा के लंगर में अपनी सेवा दी.

इस मौके पर 'जो बोले सो निहाल-सत श्री अकाल, वाहे गुरु जी का खालसा- वाहे गुरु की फतेह' की गूंज से पूरा वातावरण गुरूमय हो गया. सेवा दे रहे सिख श्रद्धालुओं ने कहा कि मानव की सेवा ही गुरु की सेवा है. इससे बड़ी सेवा कोई नहीं है. गुरुमहाराज ने धर्म के खातिर सबकुछ कुर्बान कर धर्म की मर्यादा को बनाए रखा.

Langar organized on Prakash Parv in Patna
गुरुद्वारा के लंगर में सेवा दे रहे श्रद्धालु

ये भी पढ़ें:- गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 354वें प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन, 20 जनवरी को मुख्य समारोह

हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
बता दें कि बाललीला गुरुद्वारा में स्टीम मशीन के माध्यम से गुरु महाराज का प्रसाद बनाया जा रहा है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु लंगर की सेवा दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.