ETV Bharat / state

पटना: बेउर जेल में अजय कानू के साथ 300 कैदियों की हड़ताल, केस में कर रहे सुनवाई की मांग

सुनवाई को तेज करने और अभियोजक की नियमित उपस्थिति की मांग को लेकर अभियुक्त अजय कानू के साथ 300 कैदियों ने हड़ताल में अपना समर्थन दिया है. जिसके बाद से वे लोग बेउर जेल में अनशन पर हैं.

बेउर जेल में अभियुक्त अजय कानू की हड़ताल
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 10:45 PM IST

पटना: राजधानी में बेउर के आदर्श केंद्रीय कारा में बंद कुख्यात नक्सली और जहानाबाद जेल ब्रेक कांड का मुख्य अभियुक्त अजय कानू 300 कैदियों के साथ हड़ताल पर है. दरअसल, राज्य सरकार के आदेश के बावजूद उसके मामलों की सुनवाई पिछले 3 महीने से बाधित है. जिसके विरोध में उसने हड़ताल शुरू कर दिया.

बाधित सुनवाई के चलते हड़ताल
बता दें कि 8 नवंबर 2012 को कुख्यात नक्सली नेता अजय कानू के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए जेल में ही स्पेशल कोर्ट का गठन किया गया था. जिसमें राज्य सरकार ने भी आदेश दिया था कि अजय कानू मामले में नियमित सुनवाई होगी. लेकिन पिछले 3 महीने से सुनवाई बाधित है. इसके अलावा केस में कोई भी अभियोजक नहीं आ रहे हैं. जिससे सुनवाई टली हुई है.

बेउर जेल में अभियुक्त अजय कानू के साथ 300 कैदियों की हड़ताल

300 कैदियों का मिला सहयोग
सुनवाई को तेज करने और अभियोजक की नियमित उपस्थिति की मांग को लेकर अजय कानू के साथ 300 कैदियों ने हड़ताल में अपना समर्थन दिया है. जिसके बाद से वे लोग बेउर जेल में अनशन पर हैं. वहीं, अनशन के पहले कैदियों ने कारा प्रशासन को इसकी लिखित सूचना दे दी थी.

पटना: राजधानी में बेउर के आदर्श केंद्रीय कारा में बंद कुख्यात नक्सली और जहानाबाद जेल ब्रेक कांड का मुख्य अभियुक्त अजय कानू 300 कैदियों के साथ हड़ताल पर है. दरअसल, राज्य सरकार के आदेश के बावजूद उसके मामलों की सुनवाई पिछले 3 महीने से बाधित है. जिसके विरोध में उसने हड़ताल शुरू कर दिया.

बाधित सुनवाई के चलते हड़ताल
बता दें कि 8 नवंबर 2012 को कुख्यात नक्सली नेता अजय कानू के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए जेल में ही स्पेशल कोर्ट का गठन किया गया था. जिसमें राज्य सरकार ने भी आदेश दिया था कि अजय कानू मामले में नियमित सुनवाई होगी. लेकिन पिछले 3 महीने से सुनवाई बाधित है. इसके अलावा केस में कोई भी अभियोजक नहीं आ रहे हैं. जिससे सुनवाई टली हुई है.

बेउर जेल में अभियुक्त अजय कानू के साथ 300 कैदियों की हड़ताल

300 कैदियों का मिला सहयोग
सुनवाई को तेज करने और अभियोजक की नियमित उपस्थिति की मांग को लेकर अजय कानू के साथ 300 कैदियों ने हड़ताल में अपना समर्थन दिया है. जिसके बाद से वे लोग बेउर जेल में अनशन पर हैं. वहीं, अनशन के पहले कैदियों ने कारा प्रशासन को इसकी लिखित सूचना दे दी थी.

Intro:आदर्श केंद्रीय कारा बेउर में बंद कुख्यात नक्सली नेता व जहानाबाद जेल ब्रेक कांड के मुख्य अभियुक्त अजय कानू तीन सौ कैदियों के साथ हड़ताल पर है. राज्य सरकार के आदेश के बावजूद अजय कानू के मामलों की सुनवाई पिछले 3 माह से बाधित है जिसके विरोध में कुख्यात नक्सली नेता अजय कानू आज हड़ताल पर है और उसे 300 कैदियों का समर्थन प्राप्त है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजय कानू के साथ-साथ 300 कैदी हड़ताल कर अजय कानू के मामले में नियमित सुनवाई की मांग कर रहे हैं.


Body:आपको बता दें कि 8 नवंबर 2012 को आदर्श केंद्रीय कारा बेउर में बंद कुख्यात नक्सली नेता अजय कानू उर्फ रवि के खिलाफ दर्ज अपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए जेल में ही स्पेशल कोर्ट का गठन किया गया था. राज्य सरकार ने भी आदेश दिया था कि अजय कानों के मामले में नियमित सुनवाई हो लेकिन पिछले 3 महीने से सुनवाई बाधित है. पिछले 3 माह से अजय कानू के केस में कोई भी अभियोजक नहीं आ रहे हैं इससे नियमित सुनवाई की प्रक्रिया बाधित है और सुनवाई ना होने के कारण मामले पर विचार नहीं हो पा रहा है.


Conclusion:सुनवाई को तेज करने व अभियोजक की नियमित उपस्थिति की मांग को लेकर अजय कानून आज सोमवार के दिन बेउर जेल में अनशन पर है और उसके साथ साथ 300 अन्य कैदियों ने भी अनशन पर रखकर हड़ताल में साथ दे रहे हैं. अनशन के पूर्व कैदियों ने कारा प्रशासन को इसकी लिखित सूचना भी दे दी थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.