कैमूर: जिले में कोरोना जांच और टीकाकरण का कार्य प्रतिदिन चल रहा है. लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. वहीं, कोरोना से मरने वालों का सिलसिला भी नहीं थम रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में तीन संक्रमितों की मौत कोरोना से हुई है. कोरोना से मरने वालों की संख्या 52 पहुंच गई है.
कैमूर में रिकवरी की दर 83.52 प्रतिशत है. जिले में 571 मरीज एक्टिव हैं. इसमें 463 होम आइसोलेशन, 71 जिला आइसोलेशन में, 24 मोहनिया में, 7 रीना देवी मेमोरियल अस्पताल में और 6 मरीजों को पटना रेफर किया गया है. जिले में अब तक कुल 1,07,065 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: ग्राउंड जीरो की हालात का जायजा लेने पटना की सड़कों पर उतरे CM नीतीश
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,534 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 97 लोगों की मौत हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,945 हो चुकी है. अब तक कुल 3,84,955 मरीज ठीक हुए हैं.