पटना: होली पर्व पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा हेतु आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या, आनंद-विहार-टर्मिनल, कोलकाता-नंगल डैम कोलकाता, लखनऊ कोलकाता सहित तीन जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व मध्य रेल के पटना के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, धनबाद, हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है.
ये भी पढ़ें..पूर्वी चंपारण: आस्था स्पेशल ट्रेन रक्सौल स्टेशन से हुआ रवाना, 710 श्रद्धालु तीर्थस्थलों का करेंगे दर्शन
इस गाड़ी के सभी सीट आरक्षित श्रेणी के हैं और इस गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड- 19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी निर्देश का पालन करना होगा. इसके अलावा नई दिल्ली- बरौनी, आनंद विहार टर्मिनल-गया, आनंद विहार टर्मिनल, पटना, आनंद विहार टर्मिनल जोगबनी के मध्य 4 जोड़ी सुपर फास्ट होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा, जिसकी सूचना पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दिया.
- 04050 आनंद विहार टर्मिनस कामाख्या होली 19 और 26 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान कर छपरा के रास्ते होते हुए तीसरे दिन 15:30 बजे कामाख्या पहुंचेगी,
वापसी में जीरो 40 49 कामाख्या आनंद विहार होली स्पेशल 23 या 30 मार्च को कामाख्या से 5:35 बजे प्रस्थान कर पूर्व मध्य रेल के खगरिया स्टेशन से होते हुए 18:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 7, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4 कोच लगाए गए हैं. - 04520 नंगल डैम कोलकाता होली स्पेशल बीसीएम 27 मार्च को नंगल डैम से 6:50 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगली तिथि को 2:15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होते हुए कोलकाता पहुंचेगी. वापसी में 04519 कोलकाता नंगल डैम होली स्पेशल 22 से 29 मार्च को कोलकाता से 7:40 बजे खुलेगी और अगले दिन 15:55 बजे नंगल डेम पहुंचेगीय.
- इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक शयनयान श्रेणी के 5 और साधारण द्वितीय श्रेणी के 7 कोच लगाए जाएंगे. 0422 2लखनऊ-कोलकाता होली स्पेशल 19 से 30 तक प्रत्येक मंगलवार को शुक्रवार को लखनऊ से 23:55 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले तिथि को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चलकर 21:45 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
- वापसी में 04521 कोलकाता लखनऊ होली स्पेशल 20 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को कोलकाता से 23:55 बजे खुलेगी और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगली तिथि को धनबाद के रास्ते होते हुए 20:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी के 6 और साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 कोच लगाए जाएंगे.
- पूर्व मध्य रेल होली परिवार पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन कर रही है. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग के बाद प्लेटफार्म संख्या 4 एवं 5 की कमिशनिंग के लिए ट्रेनों की परिचालन में बदलाव किया गया है.
- प्लेटफॉर्म 1. 2. 3 पर ट्रेनो का परिचालन सामान्य रहेगा, 05202/ 05201 नरकटियागंज- पाटलिपुत्र -नरकटियागंज एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 22 मार्च से 31 मार्च तक रद्द रहेगा, परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन, 21 मार्च से 31 मार्च तक सीतामढ़ी से खुलने वाली 04005 सीतामढ़ी आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी रुन्नीसैदपुर मुजफ्फरपुर के बदले. सीतामढ़ी दरभंगा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
- 20 मार्च से 31 मार्च तक आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली 04006 आनंद विहार टर्मिनल सीतामढ़ी स्पेशल अपने नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर रुन्नीसैदपुर सीतामढ़ी के बदले मुजफ्फरपुर समस्तीपुर दरभंगा सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जाएगी.
- 23 मार्च से 31 मार्च तक लखनऊ से खुलने वाली 05204 लखनऊ बरौनी स्पेशल अपने नियमित मार्ग हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बछवारा-बरौनी के बदले .हाजीपुर शाहपुर पटोरी बछवारा बरौनी के रास्ते चलाई जाएगी.
- 22 मार्च से 31 मार्च तक बरौनी से खुलने वाली 05203 बरौनी लखनऊ स्पेशल अपने नियमित मार्ग बरौनी-बछवारा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के बदले बरौनी बछवारा शाहपुर पटोरी हाजीपुर के रास्ते चलाई जाएगी.