पटना: कोतवाली थाना के रात्रि गश्ती के दौरान गोलंबर स्टेशन से तीन लोगों को मोबाईल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 5 मोबाइल, तीन घड़ी, एक पावर बैंक और 8,950 रुपये बरामद किए गए हैं.
सिटी एसपी ने बताया
सिटी एसपी विनय तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि स्टेशन गोलंबर के पास से 3 लोगों को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि तीनों के पास से चोरी के 5 मोबाइल, तीन घड़ी, एक पावर बैंक और 8,950 रुपये बरामद किए गए हैं.
घर में घुसकर करते थे चोरी
एसपी ने बताया कि 5 मोबाइल में से एक मोबाइल को ट्रेस किया गया जिसमें पता चला कि वह मोबाइल शास्त्री नगर से चोरी हुआ था. उन्होंने बताया कि अभी बाकी 4 मोबाइल की जांच नहीं हुई है. विनय तिवारी ने बताया कि यह तीनों एक गिरोह बनाकर लोगों के घर में घुसकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते थे. बाइक से गुजरते हुए सड़कों पर भी मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
डिस्मेंटल करके बेचते थे मोबाईल
विनय तिवारी ने बताया कि यह तीनों मोबाइल चोरी करने के बाद उसे डिस्मेंटल करके बेचा करते थे. उन्होंने बताया कि तीनों की उम्र 19 वर्ष के करीब है और सूरज कुमार नालंदा जिला का रहने वाला है जबकि सन्नी कुमार और अमन कुमार सीतामढ़ी जिला के रहने वाले हैं.
मोबाईल चोरी पर लगेगी लगाम
एसपी ने कहा कि इनकी गिरफ्तारी के बाद उम्मीद है मोबाइल चोरी की घटनाओं में कुछ कमी आएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस अभी इन अपराधियों से पूछताछ कर रही है और इनके पिछले अपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है.