पटना: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ ही रेल यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके चलते जिन ट्रेनों का परिचालन स्थगित किया गया था, उन ट्रेनों को पटरी पर उतारा जा रहा है. हालांकि कोरोना महामारी के पहले पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) में 310 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होता था. कोरोना महामारी के कारण ट्रेनों की संख्या कम की गयी थी.
ये भी पढ़ें: Patna Flood: रेलवे ट्रैक तक पहुंचा बाढ़ का पानी, 7 एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग हुआ परिवर्तित
कोविड-19 के मानकों का पालन करें यात्री
अब कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले कमी होने से रेल यात्रियों की संख्या इतनी बढ़ गई है लंबी दूरी की ट्रेनों में लोगो को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा. इससे यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का संचालन शुरू किया जा रहा है. जिन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, उनमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं. इसमें यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
जरूरी होने पर ही करें यात्रा
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार (CPRO of East Central Railway Rajesh Kumar) ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पिक पर होने के दौरान कुछ ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था. उन्होंने कहा कि मार्च 2020 के पहले 310 एक्सप्रेस ट्रेनें पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रूटों पर चल रही थीं. अभी 264 मेल एक्सप्रेस और 175 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. जिस तरह से इन दिनों ट्रेनों में भीड़ बढ़ी है, ऐसे में उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें.
इस कड़ी में गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, धनबाद के रास्ते सियालदह, लोकमान्य तिलक टर्मिनल के मध्य 5 जुलाई से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.
03331 धनबाद-पटना स्पेशल का परिचालन 5 जुलाई से 31.8.2021 तक (रविवार को छोड़कर) सप्ताह के 6 दिन किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन सोमवार से शनिवार तक धनबाद से सुबह 8:05 बजे खुलकर शाम 17:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
03332 पटना-धनबाद स्पेशल का परिचालन 5 जुलाई से 21.8.2021 तक (रविवार को छोड़कर) सप्ताह में 6 दिन किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 8:30 बजे खुलकर शाम 16:40 बजे धनबाद पहुंचेगी. आप-डाउन दिशा में यह ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, लखीसराय, किऊल, मननपुर, जमुई, गिद्धौर, झाझा, सिमुलतला, जसीडीह, मधुपुर, विद्यासागर, जामताड़ा, चित्तरंजन और बराकर स्टेशन पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 9 तथा साधारण श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे.
03179 सियालदह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल आज से 1 अगस्त तक प्रत्येक रविवार अर्थात 4, 11, 18, 25 जुलाई एवं 1 अगस्त 2021 को पांच ट्रिप चलेगी. ये स्पेशल ट्रेन सियालदह से रविवार को शाम 18:30 बजे खुलकर मंगलवार को सुबह 7:25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
03180 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सियालदह एक्सप्रेस 6 जुलाई से 3 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार अर्थात 6, 13, 27 जुलाई 3 अगस्त 2021 को 5 ट्रिप चलेगी. ये स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मंगलवार को शाम 16:40 बजे खुलकर गुरुवार को सुबह 9:00 बजे सियालदह पहुंचेगी.
अप एंड डाउन में यह ट्रेन डानकुनी, खन्नान, दुर्गापुर, आसनसोल, प्रधानखूंटा, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड और कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 9 तथा साधारण श्रेणी के 5 कोच होंगे.