पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 71 विधानसभा सीट पर राज्य भर में कुल 1091 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. लेकिन उसमें से 26 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. अब पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 1065 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. वहीं, 13 अक्टूबर से तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हालांकि चुनाव की तैयरियों में जुटी आयोग की टीम ब्लैक मनी को लेकर राज्य भर में लगातार छापेमारी और चेकिंग कर रही है.
राज्य भर में 135 मामले दर्ज
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता और विधि व्यवस्था के तहत सोमवार को कुल 34 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक मामलों की संख्या 135 हो चुकी है. इन मामलों में बीकन लाइट, झंडा, लाउडस्पीकर और सभा में नियम उल्लंघन के मामले हैं.
अवैध शस्त्रों की जब्ती
इसके अलावा संजय सिंह ने बताया कि निर्वाचन के पहले निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण तैयार करने के संदर्भ में अब तक 1056 अवैध शस्त्रों की भी जब्ती की गई है. वहीं, 21 सौ लाइसेंसी हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. साथ ही 60994 शास्त्रों के लाइसेंस का सत्यापन किया गया है. 16853 जमा किए गए हैं. शरारती और दबंग तत्वों के खिलाफ धारा 107 के तहत बॉन्ड भरवाया गया है. अब तक 210373 लोगों से इस धारा के तहत बांड भरवाया गया है.