ETV Bharat / state

Prez Droupadi Murmu Bihar Visit : सुरक्षा में तैनात रहेंगे 250 पुलिस अधिकारी और 1200 जवान, चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर - police officers appointed for security

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिनों के लिए बिहार दौरे पर (President arrival in Bihar) आ रही हैं. 18 अक्टूबर की सुबह वह पटना आएंगी. ऐसे में उनके आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. उनकी सुरक्षा में 250 पुलिस अधिकारी और 1200 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही आने-जाने का मार्ग भी तय कर दिया गया है.

President arrival in Bihar
राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 250 पुलिस अधिकारी और 1200 जवान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 17, 2023, 6:12 PM IST

राष्ट्रपति दौरे को लेकर पटना डीएम का बयान.

पटना: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिनों तक बिहार यात्रा पर आ रही हैं. उनके कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. इस दौरान पटना एयरपोर्ट से राजभवन एवं गांधी मैदान से पटना सिटी स्थित गुरुद्वारा तक भारी पुलिस बल लगाए गए हैं. इसमें 250 पुलिस अधिकारी और 1200 से अधिक जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है. वहीं, 200 दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.

इसे भी पढ़े- President Droupadi Murmu Bihar Visit: द्रौपदी मुर्मू का बिहार दौरा, जानें राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

घुड़सवार दल भी रहेंगे तैनात: बता दें कि पटना के जिलाधिकारी द्वारा कृष्ण मेमोरियल हॉल में तमाम दंडाधिकारी एवं पुलिस जवानों को राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर निर्देश दिया गया है. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कारकेड के आने-जाने के भी मार्ग तय किए गए हैं. इस दौरान घुड़सवार दल भी कार्यक्रम स्थल के आसपास तैनात रहेंगे. ऐसे में बेली रोड से लेकर अटल पथ तक हर जगह जबरदस्त तैयारी चल रही है.

कृषि रोड मैप का लोकार्पण करेंगी राष्ट्रपति: मिली जानकारी के अनुसार, पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बापू सभागार में कृषि रोड मैप का लोकार्पण करेंगीं. इसके बाद फिर राज भवन पहुंचेगीं. वहीं शाम में पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा पहुंचेंगी. अगले दिन यानी 19 अक्टूबर को मोतिहारी स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने पहुचंगीं. वहां से लौट के बाद पटना एम्स में छात्रों को संबोधित करेंगी तथा गया केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी 20 अक्टूबर को शामिल होंगी. फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती: वहीं, उनके कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से तैयार कर ली गई है. जिस रास्ते से राष्ट्रपति का आवागमन होगा, उसे रास्ते को पूरी तरीके से बंद रखा जाएगा और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती होगी. साथ-साथ दंडाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

''राष्ट्रपति के तीन दिवसीय आगमन को लेकर पूरे पटना में जगह-जगह पुलिस बल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती का निर्देश दे दिया गया है. वहीं आज पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में तमाम अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं.''- डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना

राष्ट्रपति दौरे को लेकर पटना डीएम का बयान.

पटना: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिनों तक बिहार यात्रा पर आ रही हैं. उनके कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. इस दौरान पटना एयरपोर्ट से राजभवन एवं गांधी मैदान से पटना सिटी स्थित गुरुद्वारा तक भारी पुलिस बल लगाए गए हैं. इसमें 250 पुलिस अधिकारी और 1200 से अधिक जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है. वहीं, 200 दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.

इसे भी पढ़े- President Droupadi Murmu Bihar Visit: द्रौपदी मुर्मू का बिहार दौरा, जानें राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

घुड़सवार दल भी रहेंगे तैनात: बता दें कि पटना के जिलाधिकारी द्वारा कृष्ण मेमोरियल हॉल में तमाम दंडाधिकारी एवं पुलिस जवानों को राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर निर्देश दिया गया है. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कारकेड के आने-जाने के भी मार्ग तय किए गए हैं. इस दौरान घुड़सवार दल भी कार्यक्रम स्थल के आसपास तैनात रहेंगे. ऐसे में बेली रोड से लेकर अटल पथ तक हर जगह जबरदस्त तैयारी चल रही है.

कृषि रोड मैप का लोकार्पण करेंगी राष्ट्रपति: मिली जानकारी के अनुसार, पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बापू सभागार में कृषि रोड मैप का लोकार्पण करेंगीं. इसके बाद फिर राज भवन पहुंचेगीं. वहीं शाम में पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा पहुंचेंगी. अगले दिन यानी 19 अक्टूबर को मोतिहारी स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने पहुचंगीं. वहां से लौट के बाद पटना एम्स में छात्रों को संबोधित करेंगी तथा गया केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी 20 अक्टूबर को शामिल होंगी. फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती: वहीं, उनके कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से तैयार कर ली गई है. जिस रास्ते से राष्ट्रपति का आवागमन होगा, उसे रास्ते को पूरी तरीके से बंद रखा जाएगा और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती होगी. साथ-साथ दंडाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

''राष्ट्रपति के तीन दिवसीय आगमन को लेकर पूरे पटना में जगह-जगह पुलिस बल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती का निर्देश दे दिया गया है. वहीं आज पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में तमाम अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं.''- डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.