पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में 75 बेड और 25 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं. जहां कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की भी सुविधा है. ऐसे में शुक्रवार को 2 नए मरीज भर्ती हुए. आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें - BIHAR CORONA UPDATE: प्रदेश में हर घंटे 2 से ज्यादा मरीजों की हो रही संक्रमण से मौत
अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. संजीता रानी ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में 25 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जहां पर ऑक्सीजन समेत सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें - 'बिहार में का बा...' गाने वाली नेहा राठौर की आंखों में आंसू आए तो तेजस्वी ने की मदद
भर्ती हो सकते हैं मरीज
वहीं, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रामानुज सिंह ने लोगों से अनुरोध किया कि संक्रमित मरीजों को पटना जाने की जरूरत नहीं है. वे मसौढी मे एडमिट हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि 75 बेड और 25 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. जहां पर सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं, मरीजों भर्ती हो सकते हैं.