पटनाः राज्य में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सरकार इसको लेकर सतर्कता भी बरत रही है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पटना में जिला प्रशासन की ओर से मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आइसोलेशन वार्ड भी बनाया जा रहा है.
इसी कड़ी में पटना के बीरचन्द पटेल पथ पर स्थिति होटल पाटलिपुत्र अशोक में 25 बेडों का हॉस्पिटल सह आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहां डॉक्टर और नर्सों की तैनाती की गयी है. हरेक बेड पर ऑक्सीजन सिलिंडर से लेकर सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
वहां तैनात नर्स कल्पना सिन्हा ने बताया 'यहां 25 बेडों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा भी 20 बेडों का अस्पताल बनाया गया है, जहां क्रिटिकल मरीजों को रखा जाएगा.'
ये भी पढ़ेंः कोरोना... पहला केस... लॉकडाउन.. साल भर पूरे... लड़ाई जारी है
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क दिख रही है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दीं हैं.