पटना: नए साल में बिहार पुलिस सेवा में बड़ा फेरबदल किया गया है. कुल 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें 5 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है.
इनमें से 5 एडीजी, 4 आईजी, 7 डीआईजी, 1 एसएसपी, 7 एसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला हुआ है.
- पटना के एसएसपी बनाए गए उपेंद्र शर्मा.
- लिपि सिंह, एसपी, मुंगेर
- अशोक मिश्रा, एसपी, पटना पश्चिम
- जगूनाथ रेड्डी जना रेड्डी, एसपी रेल पटना
- गौरव मंगला, एसपी वैशाली
- अभिनव कुमार, एसपी सिवान
- नवीन चंद्र झा, एसपी मोतिहारी
- अमित कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर
- सुनील एम खोपड़े, एडीजी अभियान अतिरिक्त प्रभार (एटीएस)
- पंकज कुमार दराद, एडीजी रेलवे
- पारसनाथ, आईजी, बजट अपील एवं कल्याण अतिरिक्त प्रभार सैन्य पुलिस
- अजिताभ कुमार, आईजी दरभंगा
- रत्न संजय, कटियार आईजी (कमजोर वर्ग अपराध अनुसंधान)
- अमृतराज आईजी, मद्य निषेध अतिरिक्त प्रभार, विशेष निगरानी इकाई
- राकेश राठी, आईजी, मगध क्षेत्र
- विकास वैभव, डीआईजी, एटीएस
- पी कन्नन, डीआईजी, डेहरी ऑन सोन
- अनुसूया रंणसिंह साहू, डीआईजी वितन्तु एवं तकनीकी सेवाये
- सुजीत कुमार, डीआईजी, भागलपुर
- गरिमा मल्लिक, डीआईजी, अपराध अनुसंधान विभाग
- एस प्रेमलथा, डीआईजी, लोकायुक्त कार्यालय
- सिद्धार्थ मोहन जैन, डीआईजी, प्रशासन अतिरिक्त प्रभार सैन्य पुलिस केंद्रीय मंडल