ETV Bharat / state

22 IPS अधिकारियों का तबादला, उपेंद्र शर्मा बने पटना SSP - lipi singh

बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस सेवा में बड़ा फेरबदल किया गया है. कुल 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

IPS अधिकारियों का तबादला
IPS अधिकारियों का तबादला
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 4:39 PM IST

पटना: नए साल में बिहार पुलिस सेवा में बड़ा फेरबदल किया गया है. कुल 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें 5 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है.

इनमें से 5 एडीजी, 4 आईजी, 7 डीआईजी, 1 एसएसपी, 7 एसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला हुआ है.

  • पटना के एसएसपी बनाए गए उपेंद्र शर्मा.
  • लिपि सिंह, एसपी, मुंगेर
  • अशोक मिश्रा, एसपी, पटना पश्चिम
  • जगूनाथ रेड्डी जना रेड्डी, एसपी रेल पटना
  • गौरव मंगला, एसपी वैशाली
    जानकारी देते संवाददाता अभिषेक कुमार
  • अभिनव कुमार, एसपी सिवान
  • नवीन चंद्र झा, एसपी मोतिहारी
  • अमित कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर
  • सुनील एम खोपड़े, एडीजी अभियान अतिरिक्त प्रभार (एटीएस)
  • पंकज कुमार दराद, एडीजी रेलवे
  • पारसनाथ, आईजी, बजट अपील एवं कल्याण अतिरिक्त प्रभार सैन्य पुलिस
  • अजिताभ कुमार, आईजी दरभंगा
  • रत्न संजय, कटियार आईजी (कमजोर वर्ग अपराध अनुसंधान)
  • अमृतराज आईजी, मद्य निषेध अतिरिक्त प्रभार, विशेष निगरानी इकाई
  • राकेश राठी, आईजी, मगध क्षेत्र
  • विकास वैभव, डीआईजी, एटीएस
  • पी कन्नन, डीआईजी, डेहरी ऑन सोन
  • अनुसूया रंणसिंह साहू, डीआईजी वितन्तु एवं तकनीकी सेवाये
  • सुजीत कुमार, डीआईजी, भागलपुर
  • गरिमा मल्लिक, डीआईजी, अपराध अनुसंधान विभाग
  • एस प्रेमलथा, डीआईजी, लोकायुक्त कार्यालय
  • सिद्धार्थ मोहन जैन, डीआईजी, प्रशासन अतिरिक्त प्रभार सैन्य पुलिस केंद्रीय मंडल

पटना: नए साल में बिहार पुलिस सेवा में बड़ा फेरबदल किया गया है. कुल 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें 5 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है.

इनमें से 5 एडीजी, 4 आईजी, 7 डीआईजी, 1 एसएसपी, 7 एसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला हुआ है.

  • पटना के एसएसपी बनाए गए उपेंद्र शर्मा.
  • लिपि सिंह, एसपी, मुंगेर
  • अशोक मिश्रा, एसपी, पटना पश्चिम
  • जगूनाथ रेड्डी जना रेड्डी, एसपी रेल पटना
  • गौरव मंगला, एसपी वैशाली
    जानकारी देते संवाददाता अभिषेक कुमार
  • अभिनव कुमार, एसपी सिवान
  • नवीन चंद्र झा, एसपी मोतिहारी
  • अमित कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर
  • सुनील एम खोपड़े, एडीजी अभियान अतिरिक्त प्रभार (एटीएस)
  • पंकज कुमार दराद, एडीजी रेलवे
  • पारसनाथ, आईजी, बजट अपील एवं कल्याण अतिरिक्त प्रभार सैन्य पुलिस
  • अजिताभ कुमार, आईजी दरभंगा
  • रत्न संजय, कटियार आईजी (कमजोर वर्ग अपराध अनुसंधान)
  • अमृतराज आईजी, मद्य निषेध अतिरिक्त प्रभार, विशेष निगरानी इकाई
  • राकेश राठी, आईजी, मगध क्षेत्र
  • विकास वैभव, डीआईजी, एटीएस
  • पी कन्नन, डीआईजी, डेहरी ऑन सोन
  • अनुसूया रंणसिंह साहू, डीआईजी वितन्तु एवं तकनीकी सेवाये
  • सुजीत कुमार, डीआईजी, भागलपुर
  • गरिमा मल्लिक, डीआईजी, अपराध अनुसंधान विभाग
  • एस प्रेमलथा, डीआईजी, लोकायुक्त कार्यालय
  • सिद्धार्थ मोहन जैन, डीआईजी, प्रशासन अतिरिक्त प्रभार सैन्य पुलिस केंद्रीय मंडल
Intro:नए साल के तोहफे के तौर पर 5 आईपीएस अफसरों को नीतीश कुमार ने प्रमोशन दिया। पटना के एसएसपी गरिमा मलिक को डीआईजी में दिया गया प्रमोशन।
इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी।


Body:इसके अलावा सिद्धार्थ मोहन जैन
सुजीत कुमार
अनसूया रंणसिंह साहू
और एस प्रेमलता को डीआईजी में प्रमोशन दिया गया।


Conclusion:गौरतलब है कि इन अधिकारियों का प्रमोशन होना तय माना जा रहा था। जल्दी पटना को मिलेगा नया एसएसपी।
Last Updated : Jan 1, 2020, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.