ETV Bharat / state

मां पटनेश्वरी मंदिर के नव निर्मित भवन का किया गया शुभारंभ, 2100 महिलाओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा - माता शती

इस कलश शोभायात्रा में दर्जनों हाथी, ऊंट और घोड़ा समेत बैंड-बाजा के साथ कई समाजसेवियों ने भी भाग लिया. 30 जनवरी को माता पटनेश्वरी का नगर भ्रमण शोभा यात्रा और 31 जनवरी को माता की प्राण प्रतिष्ठा आयोजित की जायेगी.

patna
patna
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 8:56 PM IST

पटनाः राजधानी में शक्ति पीठ बड़ी पटनदेवी स्तिथ मां पटनेश्वरी मंदिर के नव निर्माण भवन का शुभारंभ शनिवार को किया गया. इस दौरान कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें 2100 महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान महिलाओं ने गंगा नदी के गायघाट पर स्नान कर कलश में गंगा जल भरकर आयोजन स्थल तक पहुंची.

2100 महिलाओं ने कलश शोभायात्रा में लिया भाग
इस कलश शोभायात्रा में दर्जनों हाथी, ऊंट और घोड़ा समेत बैंड-बाजा के साथ कई समाजसेवियों ने भी भाग लिया. 30 जनवरी को माता पटनेश्वरी का नगर भ्रमण शोभा यात्रा और 31 जनवरी को माता की प्राण प्रतिष्ठा आयोजित की जायेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः पटनाः जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल

पटनेश्वरी के नवनिर्मित मन्दिर का शुभांरभ
गौरतलब है कि माता शती का दक्षिण जंघा इसी स्थान पर गिरा था, उस समय जिस-जिस स्थान पर माता शती का शरीर सुदर्शन चक्र से कटकर गिरा. वो स्थान शक्तिपीठ हो गया, उस शक्तिपीठ में एक शक्तिपीठ ये भी है, जो बड़ी पटनदेवी के रूप में जाना जाता है.

पटनाः राजधानी में शक्ति पीठ बड़ी पटनदेवी स्तिथ मां पटनेश्वरी मंदिर के नव निर्माण भवन का शुभारंभ शनिवार को किया गया. इस दौरान कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें 2100 महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान महिलाओं ने गंगा नदी के गायघाट पर स्नान कर कलश में गंगा जल भरकर आयोजन स्थल तक पहुंची.

2100 महिलाओं ने कलश शोभायात्रा में लिया भाग
इस कलश शोभायात्रा में दर्जनों हाथी, ऊंट और घोड़ा समेत बैंड-बाजा के साथ कई समाजसेवियों ने भी भाग लिया. 30 जनवरी को माता पटनेश्वरी का नगर भ्रमण शोभा यात्रा और 31 जनवरी को माता की प्राण प्रतिष्ठा आयोजित की जायेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः पटनाः जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल

पटनेश्वरी के नवनिर्मित मन्दिर का शुभांरभ
गौरतलब है कि माता शती का दक्षिण जंघा इसी स्थान पर गिरा था, उस समय जिस-जिस स्थान पर माता शती का शरीर सुदर्शन चक्र से कटकर गिरा. वो स्थान शक्तिपीठ हो गया, उस शक्तिपीठ में एक शक्तिपीठ ये भी है, जो बड़ी पटनदेवी के रूप में जाना जाता है.

Intro:आज शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर का नव निर्माण भवन का सुभारम्भ किया गया जँहा श्रद्धालुओ ने गाय घाट से गंगा जल कलश में भरकर कलश शोभायात्रा विभिन रास्ते से लेकर आयोजन स्थल तक पहुँचा इस शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया साथ ही कार्यक्रम सफल की कामना कर रहे है गौरतलब है कि माता शती का दक्षिण जंघा इसी स्थान पर गिरा था उस समय जिस जिस स्थान पर माता शती का शरीर सुदर्शन चक्र से कटकर गिरा वह स्थान शक्तिपीठ हो गया उस शक्तिपीठ में एक शक्तिपीठ यह भी है जो बड़ी पटनदेवी के रूप में जाना जाता है।Body:स्टोर:-कलश शोभायात्रा।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनाँक:-25-01-2020.
एंकर:-पटनासिटी, शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी स्तिथ माँ पटनेश्वरी का नव निर्माण मन्दिर का शुभांरभ आज किया गया,इस कार्यक्रम में 2100 महिलाओं ने कलश शोभायात्रा में भाग लिया जँहा गायघाट गंगा में स्नान कर कलश में गंगा जल भरकर कलश शोभायात्रा में विभिन रास्ते से भक्तिभाव में विभोर होकर श्रद्धालु आयोजन स्थल तक पहुँचे।इस कलश शोभायात्रा में दर्जनो हाथ-ऊँट-घोड़ा समेत कई बेंड-बाजा के साथ कई समाजसेवियों ने भाग लिया।30जनवरी को माता पटनेश्वरी का नगर भृमन शोभायात्रा और 31 जनवरी को माता का प्राण प्रतिष्ठा आयोजित की जायेगी।गौरतलब है कि माता शती का दक्षिण जंघा इसी स्थान पर गिरा था उस समय जिस जिस स्थान पर माता शती का शरीर सुदर्शन चक्र से कटकर गिरा वह स्थान शक्तिपीठ हो गया उस शक्तिपीठ में एक शक्तिपीठ यह भी है जो बड़ी पटनदेवी के रूप में जाना जाता है।
बाईट(सुनील सिंह-श्रद्धालु)
बाईट(
Conclusion:30 जनवरी को शक्तिपीठ माता पटनेश्वरी का नगर भृमन किया जायेगा साथ ही 31 जनवरी को पटनदेवी ग्रह पर माता का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जायेगा उसके पूर्व आज बड़ी पटनदेवी मन्दिर ग्रह पर मंदिर का भव्य भवन का शुभारंभ हुआ जँहा 2100 महिलाओं ने कलश शोभायात्रा में भाग लिया जँहा धार्मिक माहौल में भजन-कीर्तन के साथ श्रद्धालुओ ने भाग लिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.