ETV Bharat / state

Unlock 1 : बिहार में शुरू होगा ट्रेनों का परिचालन, पटना से गुजरेंगी ये ट्रेनें - अनलॉक में चलने वाली ट्रेनें

सोमवार यानी 1 जून से 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. स्टेशन निदेशक के मुताबिक 13 ट्रेनें पटना जंक्शन से होकर गुजरेंगी.

patna
patna
author img

By

Published : May 31, 2020, 6:32 PM IST

पटना: 1 जून यानी सोमवार से अनलॉक-वन के तहत देशभर में 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल से 20 ट्रेनें गुजरेंगी. इनमें से 13 ट्रेनें पटना जंक्शन से होकर गुजरेंगी. ट्रेनों के परिचालन को लेकर लिस्ट जारी की गई है.

पटना जंक्शन से गुजरेंगी 1 जून से यह ट्रेनें:

  • 02309/10 राजधानी एक्सप्रेस
  • 02392/91 श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 02394/93 संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 08184/83 दानापुर टाटा एक्सप्रेस
  • 03202/01 पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
  • 02947/48 अजीमाबाद एक्सप्रेस
  • 02213/14 दुरंतो एक्सप्रेस
  • 02023/24 पटना हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 02365/66 पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 02304/03 पूर्वा एक्सप्रेस
  • 05955/56 ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस
  • 05484/83 अलीपुर द्वार दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस
  • 05645/46 लोकमान्य तिलक गुवाहाटी एक्सप्रेस
    patna
    पटना जंक्शन की तस्वीर

ट्रेनों के नंबर बदल कर हो रहे परिचालन
पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि अभी इस समय राजेंद्र नगर से नई दिल्ली के लिए सिर्फ अप एंड डाउन ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस ही चल रही है. जिसका नंबर 02309/10 है. उन्होंने बताया कि अभी के समय में सभी ट्रेनों का नंबर बदलकर चलाया जा रहा है और ट्रेनों के नंबर का शून्य से शुरू किया जा रहा है. डॉ. नीलेश कुमार ने कहा कि जिस संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का लोगों को इंतजार था, वह भी शुरू हो रही है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पटना हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस और पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस शुरू हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ सप्ताहिक ट्रेन जैसे कि लोकमान्य तिलक गुवाहाटी, अलीपुरद्वार नई दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी 1 जून से चलने जा रही हैं.

स्टेशन निदेशक ने दी जानकारी
स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार कृषि मंत्रालय और रेलवे की गाइडलाइन के अनुरूप स्लीपर और एसी कोचों वाली ट्रेनें ही चलेंगी. उन्होंने कहा कि अभी ट्रेनों में जेनरल बोगी का कोई प्रावधान नहीं रहेगा. जिन यात्रियों की टिकट कंफर्म नहीं होगी, उन्हें यात्रा करने की अनुमति नहीं मिलेंगी.

patna
डॉ. नीलेश कुमार, स्टेशन निदेशक

डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि 15 मई से जो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चली, उनमें वेटिंग टिकट का प्रावधान नहीं था. मगर 1 जून से चलने वाली ट्रेनों के लिए वेटिंग टिकट का प्रावधान है. जबकि आरएसी टिकट का कोई प्रावधान नहीं है. स्टेशन मैनेजर ने बताया कि वेटिंग टिकट इसलिए रखा गया है कि कुछ टिकट कैंसिल हो जाए तो वेटिंग टिकट वाले यात्री उस जगह पर एडजस्ट हो सके. अभी के समय सिर्फ रिजर्व टिकट वाले यात्री ही रेल से यात्रा कर सकते हैं.

पटना जंक्शन से 13 ट्रेनें चलेंगी
स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में पटना जंक्शन से 13 जोड़ी ट्रेनें चलनी है. ऐसे में अभी जो व्यवस्था है, उसमें अधिकांश ट्रेनों के परिचालन प्लेटफार्म नंबर एक से किया जाएगा. प्लेटफॉर्म व्यस्त रहने पर दूसरे प्लेटफार्म पर ट्रेनों को लाया जाएगा.

पटना: 1 जून यानी सोमवार से अनलॉक-वन के तहत देशभर में 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल से 20 ट्रेनें गुजरेंगी. इनमें से 13 ट्रेनें पटना जंक्शन से होकर गुजरेंगी. ट्रेनों के परिचालन को लेकर लिस्ट जारी की गई है.

पटना जंक्शन से गुजरेंगी 1 जून से यह ट्रेनें:

  • 02309/10 राजधानी एक्सप्रेस
  • 02392/91 श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 02394/93 संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 08184/83 दानापुर टाटा एक्सप्रेस
  • 03202/01 पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
  • 02947/48 अजीमाबाद एक्सप्रेस
  • 02213/14 दुरंतो एक्सप्रेस
  • 02023/24 पटना हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 02365/66 पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 02304/03 पूर्वा एक्सप्रेस
  • 05955/56 ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस
  • 05484/83 अलीपुर द्वार दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस
  • 05645/46 लोकमान्य तिलक गुवाहाटी एक्सप्रेस
    patna
    पटना जंक्शन की तस्वीर

ट्रेनों के नंबर बदल कर हो रहे परिचालन
पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि अभी इस समय राजेंद्र नगर से नई दिल्ली के लिए सिर्फ अप एंड डाउन ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस ही चल रही है. जिसका नंबर 02309/10 है. उन्होंने बताया कि अभी के समय में सभी ट्रेनों का नंबर बदलकर चलाया जा रहा है और ट्रेनों के नंबर का शून्य से शुरू किया जा रहा है. डॉ. नीलेश कुमार ने कहा कि जिस संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का लोगों को इंतजार था, वह भी शुरू हो रही है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पटना हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस और पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस शुरू हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ सप्ताहिक ट्रेन जैसे कि लोकमान्य तिलक गुवाहाटी, अलीपुरद्वार नई दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी 1 जून से चलने जा रही हैं.

स्टेशन निदेशक ने दी जानकारी
स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार कृषि मंत्रालय और रेलवे की गाइडलाइन के अनुरूप स्लीपर और एसी कोचों वाली ट्रेनें ही चलेंगी. उन्होंने कहा कि अभी ट्रेनों में जेनरल बोगी का कोई प्रावधान नहीं रहेगा. जिन यात्रियों की टिकट कंफर्म नहीं होगी, उन्हें यात्रा करने की अनुमति नहीं मिलेंगी.

patna
डॉ. नीलेश कुमार, स्टेशन निदेशक

डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि 15 मई से जो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चली, उनमें वेटिंग टिकट का प्रावधान नहीं था. मगर 1 जून से चलने वाली ट्रेनों के लिए वेटिंग टिकट का प्रावधान है. जबकि आरएसी टिकट का कोई प्रावधान नहीं है. स्टेशन मैनेजर ने बताया कि वेटिंग टिकट इसलिए रखा गया है कि कुछ टिकट कैंसिल हो जाए तो वेटिंग टिकट वाले यात्री उस जगह पर एडजस्ट हो सके. अभी के समय सिर्फ रिजर्व टिकट वाले यात्री ही रेल से यात्रा कर सकते हैं.

पटना जंक्शन से 13 ट्रेनें चलेंगी
स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में पटना जंक्शन से 13 जोड़ी ट्रेनें चलनी है. ऐसे में अभी जो व्यवस्था है, उसमें अधिकांश ट्रेनों के परिचालन प्लेटफार्म नंबर एक से किया जाएगा. प्लेटफॉर्म व्यस्त रहने पर दूसरे प्लेटफार्म पर ट्रेनों को लाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.