ETV Bharat / state

पटना से बोकारो जा रहे बाइक सवार दंपति को हाइवा ने रौंदा, दोनों की मौत

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 3:27 AM IST

बरकट्ठा थाना क्षेत्र में एनएच-2 पर कोहरा खुर्द हाई स्कूल के पास हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. दंपति पटना से बोकारो जा रहे थे.

पटना
पटना

पटना/हजारीबाग(बरकट्ठा): जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-2 पर कोहरा खुर्द हाई स्कूल के पास हाइवा ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही पति की मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान पत्नी ने भी दम तोड़ दिया.

पटना से जा रहे थे बोकारो
जानकारी के अनुसार, सुरेश पासवान, दिदारपूर पटना से अपनी पत्नी सीता देवी के साथ मोटरसाइकिल से बोकारो जा रहे थे. इसी बीच कोनहारा खुर्द के समीप सामने से आ रहे पत्थर लदे हाइवा से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक सुरेश पासवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप घायल हो गई. खबर पाते ही बरकट्ठा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से घायल सीता देवी को बरकट्ठा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई.

कई लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें कि 4 लाइन की सड़क को 6 लेन किया जा रहा है. यहां सड़क सुरक्षा मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. डायवर्सन के नाम पर लापरवाही बरती जा रही है. इसी जगह पर अभी तक लगभग 12 लोगों की जान सड़क दुर्घटना के दौरान हो चुकी है.

पटना/हजारीबाग(बरकट्ठा): जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-2 पर कोहरा खुर्द हाई स्कूल के पास हाइवा ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही पति की मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान पत्नी ने भी दम तोड़ दिया.

पटना से जा रहे थे बोकारो
जानकारी के अनुसार, सुरेश पासवान, दिदारपूर पटना से अपनी पत्नी सीता देवी के साथ मोटरसाइकिल से बोकारो जा रहे थे. इसी बीच कोनहारा खुर्द के समीप सामने से आ रहे पत्थर लदे हाइवा से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक सुरेश पासवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप घायल हो गई. खबर पाते ही बरकट्ठा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से घायल सीता देवी को बरकट्ठा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई.

कई लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें कि 4 लाइन की सड़क को 6 लेन किया जा रहा है. यहां सड़क सुरक्षा मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. डायवर्सन के नाम पर लापरवाही बरती जा रही है. इसी जगह पर अभी तक लगभग 12 लोगों की जान सड़क दुर्घटना के दौरान हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.