पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के कई आईएएस और आईपीएस अफसरों को नए साल का तोहफा दिया है. बिहार के सचिव स्तर के 2 आईएएस और 7 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन मिला है.
बता दें कि दोनों आईएएस अफसरों ग्रामीण विकास सचिव अरविंद चौधरी और पशु एवं मत्स्य विभाग सचिव विजयालक्ष्मी एन को प्रधान सचिव स्तर पर प्रमोशन मिला. वहीं, सभी 7 आईपीएस अफसरों में 2 अफसरों को एडीजी, एक को आईजी और 4 को एसएसपी स्तर पर प्रोन्नति दी गई है. इसके अलावा छह एएसपी का तबादला भी किया गया है.
इन IPS अफसरों का भी हुआ प्रमोशन
सुनील कुमार खोपड़े को एडीजी में प्रमोशन
पंकज कुमार दरार को एडीजी में प्रमोशन
राकेश राठी को आईजी बनाया गया
दलजीत सिंह, रणजीत मिश्रा, प्रणव कुमार और मोहम्मद सफी उल हक को एसएसपी में प्रमोशन दिया गया.
इन SSP के हुए तबादले
नितिन कुमार - कैमूर एएसपी अभियान
अमृतेश कुमार - लखीसराय एएसपी अभियान
राजकुमार राज - मुंगेर एएसपी अभियान
विजय शंकर सिंह - मुजफ्फरपुर एएसपी अभियान
ओमप्रकाश सिंह - गया एएसपी अभियान
और पवन कुमार उपाध्याय- बांका एसपी अभियान बनाए गए.