ETV Bharat / state

बिहार में 19 IPS अधिकारियों का तबादला, ये रही पूरी लिस्ट

बिहार के प्रशासनिक अमले में बड़ा हेर फेर किया गया है. यहां 19 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर उन्हें अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

19 IPS-officers-transferred-in-bihar
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 10:02 PM IST

पटना: बिहार में बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. राजधानी पटना समेत राज्य भर में 19 आईपीएस का तबादला किया गया है. वहीं, इन्हें अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

  1. आईपीएस नैय्यर हसनैन खान को पटना का पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजन का अतिरिक्त कार्य प्रभार
  2. आईपीएस सुनील कुमार जो पटना के प्रक्षेत्रिय पुलिस महानिरीक्षक हैं, उन्हें विशेष सचिव, गृहविभाग (विशेष शाखा) नियुक्त किया गया है.
  3. आईपीएस पारसनाथ को पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षेत्र, गया का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
  4. आईपीएस संजय सिंह होंगे पटना रेंज के नए डीआईजी
    19 IPS-officers-transferred-in-bihar
    गृह विभाग की ओर से जारी लिस्ट
  5. आईपीएस विनोद कुमार आईजी पूर्णिया नियुक्त किए गए
  6. आईपीएस राजेश कुमार बेगूसराय के डीआईजी नियुक्त
  7. आईपीएस विनय कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक, विशेष कार्यबल, पटना का प्रभार सौंपा गया है.
  8. आईपीएस राजेश त्रिपाठी पुलिस को पटना से मानवाधिकार पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है.
  9. आईपीएस रविंद्र कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना का उप महानिरीक्षक बनया गया है.
  10. आईपीएस पी. कन्नन को डीआईजी, सैन्य पुलिस केंद्रीय मंडल पटना का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
  11. आईपीएस क्षत्रनील सिंह डीआईजी, सैन्य उत्तरी मंडल मुजफ्फरपुर का प्रभार सौंपा गया है.
  12. आईपीएस जितेंद्र मिश्रा को नागरिक सुरक्षा पटना का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
    • बिहार पुलिस पर HC हुआ सख्त, कहा- सीनियर का आदेश नहीं मानने वालों को नौकरी करने का हक नहीं

      https://t.co/xdGwhXXv2S

      — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  13. आईपीएस रंजीत कुमार मिश्रा जो पुलिस अधीक्षक विशेष कार्यबल में तैनात थे. उन्हें जमालपुर बिहार सैन्य पुलिस-9 में ट्रांसफर किया गया है. साथ ही इन्हें प्राचार्य सिपाही प्रशिक्षण केंद्र सिमुलतल्ला का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
  14. आईपीएस हिमांशु शंकर त्रिवेदी को राजगीर की पुलिस अकादमी का सहायक निदेशक बनाया गया है.
  15. आईपीएस डी.अमरेश एसपी यातायात और पटना का अतिरिक्त कार्यभार
  16. आईपीएस एस प्रेमलथा को बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
  17. आईपीएस प्राणतोश कुमार दास को आर्थिक अपराध ईकाई पटना का एसपी नियुक्त किया गया है.
  18. आईपीएस रमाशंकर राय को सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डुमरॉव का प्राचार्य नियुक्त किया गया है.
  19. आईपीएस अजय कुमार पांडेय बिहार पुलिस अकादमी राजगीर के सहायक निदेशक होंगे. ये वर्तमान में पुलिस अधीक्षक यातायात पटना में तैनात हैं.

पटना: बिहार में बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. राजधानी पटना समेत राज्य भर में 19 आईपीएस का तबादला किया गया है. वहीं, इन्हें अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

  1. आईपीएस नैय्यर हसनैन खान को पटना का पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजन का अतिरिक्त कार्य प्रभार
  2. आईपीएस सुनील कुमार जो पटना के प्रक्षेत्रिय पुलिस महानिरीक्षक हैं, उन्हें विशेष सचिव, गृहविभाग (विशेष शाखा) नियुक्त किया गया है.
  3. आईपीएस पारसनाथ को पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षेत्र, गया का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
  4. आईपीएस संजय सिंह होंगे पटना रेंज के नए डीआईजी
    19 IPS-officers-transferred-in-bihar
    गृह विभाग की ओर से जारी लिस्ट
  5. आईपीएस विनोद कुमार आईजी पूर्णिया नियुक्त किए गए
  6. आईपीएस राजेश कुमार बेगूसराय के डीआईजी नियुक्त
  7. आईपीएस विनय कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक, विशेष कार्यबल, पटना का प्रभार सौंपा गया है.
  8. आईपीएस राजेश त्रिपाठी पुलिस को पटना से मानवाधिकार पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है.
  9. आईपीएस रविंद्र कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना का उप महानिरीक्षक बनया गया है.
  10. आईपीएस पी. कन्नन को डीआईजी, सैन्य पुलिस केंद्रीय मंडल पटना का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
  11. आईपीएस क्षत्रनील सिंह डीआईजी, सैन्य उत्तरी मंडल मुजफ्फरपुर का प्रभार सौंपा गया है.
  12. आईपीएस जितेंद्र मिश्रा को नागरिक सुरक्षा पटना का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
    • बिहार पुलिस पर HC हुआ सख्त, कहा- सीनियर का आदेश नहीं मानने वालों को नौकरी करने का हक नहीं

      https://t.co/xdGwhXXv2S

      — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  13. आईपीएस रंजीत कुमार मिश्रा जो पुलिस अधीक्षक विशेष कार्यबल में तैनात थे. उन्हें जमालपुर बिहार सैन्य पुलिस-9 में ट्रांसफर किया गया है. साथ ही इन्हें प्राचार्य सिपाही प्रशिक्षण केंद्र सिमुलतल्ला का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
  14. आईपीएस हिमांशु शंकर त्रिवेदी को राजगीर की पुलिस अकादमी का सहायक निदेशक बनाया गया है.
  15. आईपीएस डी.अमरेश एसपी यातायात और पटना का अतिरिक्त कार्यभार
  16. आईपीएस एस प्रेमलथा को बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
  17. आईपीएस प्राणतोश कुमार दास को आर्थिक अपराध ईकाई पटना का एसपी नियुक्त किया गया है.
  18. आईपीएस रमाशंकर राय को सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डुमरॉव का प्राचार्य नियुक्त किया गया है.
  19. आईपीएस अजय कुमार पांडेय बिहार पुलिस अकादमी राजगीर के सहायक निदेशक होंगे. ये वर्तमान में पुलिस अधीक्षक यातायात पटना में तैनात हैं.
Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.