पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र (Loot In Masaurhi) के पुनपुन में बाइक सवाल बदमाशों ने एक युवक से पिस्तौल के बल पर 19.50 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गया. युवक बैग में पैसा लेकर उसे जमा करने के लिए बैंक जा रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: बक्सर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी से 3 लाख की लूट, SP कार्यालय के पास की वारदात
पिस्तौल के बल पर लूट: घटना पुनपुन-जानीपुर सड़क के मनोरह गांव के आसपास सोमवार की दोपहर का है. बताया जाता है कि पैमार निवासी अवधेश सिंह के पुत्र सौरभ कुमार जमीन बेचने के बाद आए एक बडी रकम को लेकर युवक बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान पिस्तौल के बल पर दो बाईक सवार बदमाशों ने रकम से भरे बैग को छीनकर पुनपुन की ओर भाग निकले.
पीड़ित ने पुलिस को दी जानकारी: घटना के बाद युवक ने घटना की जानकारी पुनपुन पुलिस को देते हुये अपनी पत्नी और बडे भाई को देते हुए भागकर थाना पहुंचा. जहां से वह पुनपुन थाना की पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचा. मौके पर पहुंच पुलिस छानबीन की. प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. बाबजूद पुलिस छानबीन कर रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने बताया कि युवक पन्द्रह दिन पूर्व अपनी जमीन बेची थी और उससे आये रकम को बैग में लेकर घर से अपनी बाइक से अकेले ही पुनपुन के लिये निकला था. आरोप है कि घर से महज कुछ दूर आगे मनोरह गांव से पहले एक गैस एजेंसी के गोदाम के पास पीछे से बाइक से दो युवक आये और जबरन रोककर पिस्तौल निकाल कर सिर में सटा दिया और रकम से भरा बैग छीनकर पुनपुन की ओर फरार हो गये.
"सौरभ के द्वारा बताये गये घटना स्थल पर पुलिस जांच की है और आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगाला है. घटना के समय का जो सौरभ द्वारा जिक्र किया गया है. उसके पहले और बाद तक सीसीटीवी फुटेज में न तो सौरभ नजर आ रहा है और न ही अपाची से आये दो बदमाश. सौरभ से पूछताछ की जा रही है. थाना परिसर में सौरभ के घरवाले भी मौजूद थे. पुलिस अपनी ओर से छानबीन में जुटी है."- अवधेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें-वैशाली में महिला से 2 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम