पटना: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग एवं तीसरी लाइन के कमीशनिंग के कारण पूर्व मध्य रेल ने 29 सितंबर 10 अक्टूबर तक कुल 18 ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावे कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है.
ये भी पढ़ें: Train Canceled in Bihar: इस वजह से बिहार से गुजरने वाली 25 ट्रेनें 15 मार्च तक रद्द, देखें पूरी लिस्ट
राउरकेला स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग : पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि चार ट्रेनों का आंशिक समापन प्रारंभ, 01 ट्रेन का मार्ग परिवर्तन और 01 ट्रेन को पुनर्निधारित समय पर चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि राउरकेला यार्ड रिमाडलिंग होने के पश्चात यहां पर लाइन एवं प्लेटफार्म की संख्या बढ़ जायेगी. तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा. उन्होंने कहा कि इससे गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द: गाड़ी सं. 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस - 29.09.23 से 03.10.23 तक एवं 08.10.23 तथा 10.10.23 से 14.10.23 तक रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी सं. 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस- 30 सितंबर से चार अक्टूर तक 9 अक्टूबर और 11से 15 अक्टूबर तक रद्द किर दिया गया है. गाड़ी सं. 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 29 सितम्बर एवं 13 अक्टूबर को रद रहेगी. गाड़ी सं. 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 और 15 अक्टूबर तक परिचालन ठप रहेगा.
हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 12 अक्टूबर रद्द: वहीं गाड़ी सं. 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 12 अक्टूबर को रद्द रहेगी. जबकि वापसी में गांड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी. गाड़ी सं. 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 14 अक्टूबर, जबकि गाड़ी सं. 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 17 अक्टूबर और गाड़ी सं. 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस 02 एवं 16 अक्टूबर को रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी सं. 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 07 एवं 14 अक्टूबर को परिचालन नहीं होगा.
संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस तीन दिन रहेगी रद्द: गाड़ी सं. 18311 संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस 04, 11 एवं 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी. गाड़ी सं. 18312 बनारस-संबलपुर एक्सप्रेस 05, 12, 13 एवं 16 अक्टूबर, जबकि गाड़ी सं. 18309 सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 01, 09, 12 एवं 14 अक्टूबर को रद्द रहेगी. गाड़ी सं. 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस 10, 12 एवं 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी. गाड़ी सं. 22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस 14 अक्टूबर, गाड़ी सं. 22806 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस15 अक्टूबर, गाड़ी सं. 17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस 13 अक्टूबर, गाड़ी सं. 17322 जसीडीह-वास्को डी गामा एक्सप्रेस 16 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
आंशिक समापन-प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें : जयनगर से 29 सितम्बर, 02, 04, 06, 09, 11 एवं 13 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस का आंशिक समापन हटिया स्टेशन पर किया जायेगा. वहीं राउरकेला से 30 सितम्बर और 03, 05, 07, 10, 12 एवं 14 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ हटिया स्टेशन से किया जायेगा. वहीं जम्मूतवी से 28 एवं 29 सितम्बर और 01 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन हटिया स्टेशन पर किया जायेगा. वहीं संबलपुर से 02, 03 एवं 05 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ हटिया स्टेशन से किया जायेगा.
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन: भुवनेश्वर से 30 सितम्बर तथा 14 अक्टूबर, 2023 को खुलने वाली 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटक-जाजपुर केन्दुझर रोड-भद्रक-हिजली-मेदिनीपुर-आद्रा-भोजुडीह-गोमो के रास्ते चलाई जाएगा. वहीं पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन 03 अक्टूबर को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस 03 घंटे पुनर्निधारित समय से खुलेगी.