पटना: प्रवासी मजदूरों के आने के साथ-साथ प्रदेश में बहुत तेजी से कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं. रविवार को कोरोना के 170 नए पॉजिटिव मामले मिले. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2574 हो गई है. इनमें अब भी 1796 एक्टिव केस हैं. अब तक 702 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. रविवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. एनएमसीएच में भर्ती सिवान के इस व्यक्ति को किडनी, डायबिटिज जैसी दूसरी कई बीमारियां थी. राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 13 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से 49 मरीज स्वस्थ हुए.
रविवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले कटिहार में मिले हैं. यहां 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा बांका से 20, नवादा से 12, रोहतास से 11, बेगूसराय से 9, पूर्णिया से 9, भागलपुर और मुंगेर से 6-6, अरवल और सारण से 6-6, समस्तीपुर से 4, पटना से 4, मधुबनी और गोपालगंज से 3-3, शेखपुरा और कैमूर से 3-3, नालंदा- सिवान और गया-पश्चिमी चंपारण से 3-3, औरंगाबाद-खगड़िया और जहानाबाद और सुपौल से 2-2, मुजफ्फरपुर से 2, अरवल- जमुई और लखीसराय-भोजपुर से 1-1 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
'1599 प्रवासी संक्रमित हैं'
राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 49 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए. अब तक कुल 702 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि 702 लोगों के ठीक होने से प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 1796 रह गई है. इनमें अकेले प्रवासियों की संख्या 1599 है. अब तक राज्य में 63741 सैंपल की जांच हुई है.
कुल अब तक 13 की मौत
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि रविवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सिवान के गोरियाकोठी का रहने वाला ये व्यक्ति एनएमसीएच में इलाजरत था. ये हाल ही में कोलकाता से लौटा था, उसे किडनी और डायबिटीज संबंधी बीमारी थी. इस व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 13 हो गई है.