पटना: प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, गुरुवार को एक नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मृतकों की कुल संख्या 16 हो गई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को 185 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है. वहीं, संक्रमितों की कुल संख्या 3185 पहुंच गई है.
COVID- 19 BIHAR LIVE UPDATE:
28/05/20 | 07:36 PM |
ताजा मामले नवादा, भागलपुर, औरंगाबाद, बेगूसराय, पूर्णिया, खगड़िया, पटना, गोपालगंज, सुपौल, सिवान, और गया से सामने आए हैं. इससे पहले बुधवार को बिहार में कोरोना के 68 नए मामले मिले थे.
800 लोगों ने कोरोना संक्रमण को दी मात
इसी के साथ, राज्य में कोरोना से 16 लोगों की मौत हुई है. जिनमें पटना, वैशाली, पूर्वी चंपारण और खगड़िया में दो-दो मुंगेर, रोहतास, सीतामढ़ी, बेगूसराय, सिवान, सारण नालंदा और भोजपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है. जबकि 800 से अधिक मरीज कोरोना को मात देकर वापस अपने घर लौट चुके हैं.