ETV Bharat / state

दानापुर: अनुमंडल अस्पताल में 157 लोगों की हुई कोरोना जांच, 19 नए कोरोना पॉजिटिव - bihar news

जिले में शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल में 157 लोगों की कोरोना जांच की गई. जांच में 19 लोग कोराेना पॉजिटिव पाए गए.अस्पताल के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद यहां सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं किया जा रहा हैं.

पटना
अनुमंडलीय अस्पताल
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 7:39 AM IST

पटना: जिले में कोरोना संक्रमण महामारी के दूसरे लहर के कारण नगर की स्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही है. शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल में 157 लोगों की रैपिड एंटीजन कीट से जांच हुई. जिसमें 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : बिहार में कोरोना बेकाबू: 24 घंटे में 77 मरीजों की मौत, 12,359 पॉजिटिव केस

नियमों के पालन और व्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवाल
जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बावजूद जांच केंद्रों पर खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. पंजीकरण काउंटर पर भी पुर्जा काटने के लिए भी लंबी कतारें लगी हुई हैं. अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी यहां सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. अस्पताल में साफ-सफाई तक नहीं की जाती है. अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार है.

ये भी पढ़ें : कोरोना का खौफ: अधिकारी के पास न जाएंगे फरियादी, थाना के बाहर रख दी शिकायत पेटी

डाटा ऑपरेटर के पॉजिटिव होने के कारण आरटीपीसीआर जांच प्रभावित
अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. राम भुवन सिंह ने बताया कि कुल 157 जांच रैपिड एंटीजन कीट के द्वारा की गई. जांच में 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है. अस्पताल के एक डॉक्टर, एक्सरे टेक्निशियन, डाटा ऑपरेटर भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. डॉ. सिंह ने बताया कि डाटा ऑपरेटर के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण आरटीपीसीआर बाधित है. उन्होंने कहा कि 166 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका भी लगाया गया है.

पटना: जिले में कोरोना संक्रमण महामारी के दूसरे लहर के कारण नगर की स्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही है. शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल में 157 लोगों की रैपिड एंटीजन कीट से जांच हुई. जिसमें 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : बिहार में कोरोना बेकाबू: 24 घंटे में 77 मरीजों की मौत, 12,359 पॉजिटिव केस

नियमों के पालन और व्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवाल
जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बावजूद जांच केंद्रों पर खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. पंजीकरण काउंटर पर भी पुर्जा काटने के लिए भी लंबी कतारें लगी हुई हैं. अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी यहां सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. अस्पताल में साफ-सफाई तक नहीं की जाती है. अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार है.

ये भी पढ़ें : कोरोना का खौफ: अधिकारी के पास न जाएंगे फरियादी, थाना के बाहर रख दी शिकायत पेटी

डाटा ऑपरेटर के पॉजिटिव होने के कारण आरटीपीसीआर जांच प्रभावित
अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. राम भुवन सिंह ने बताया कि कुल 157 जांच रैपिड एंटीजन कीट के द्वारा की गई. जांच में 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है. अस्पताल के एक डॉक्टर, एक्सरे टेक्निशियन, डाटा ऑपरेटर भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. डॉ. सिंह ने बताया कि डाटा ऑपरेटर के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण आरटीपीसीआर बाधित है. उन्होंने कहा कि 166 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका भी लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.