ETV Bharat / state

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1498 नए मामलों की पुष्टि, RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी संक्रमित - Abdul bari siddiqui corona positive

बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उनका इलाज एम्स पटना में जारी है. वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में 1498 नए केस मिले हैं. इस तरह से राज्य में अब कुल 15625 एक्टिव केस हैं.

1498 cases of corona found in 24 hours in Bihar
1498 cases of corona found in 24 hours in Bihar
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 7:41 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के प्रभाव का ग्राफ तेजी से नीचे आने लगा है. लेकिन अभी भी संक्रमण फैल रहा है. राज्य के पूर्व मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सिद्दीकी को इलाज के लिए एम्स पटना में भर्ती कराया गया है. वहीं, पिछले 3 दिन में प्रदेश में कोरोना के 4.28 लाख टेस्ट किए गए, जिसमें 1.02 फीसदी यानी कुल 4371 पॉजिटिव मिले हैं.

बता दें कि राज्य में अब तक 44.50 लाख से ज्यादा टेस्ट हो चुकी है. जिसमें 1.52 लाख से ज्यादा नतीजे पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज 1.22 लाख टेस्ट किए गए जिसमें कुल 1498 संक्रमित मिले. वहीं, बुधवार को राजधानी पटना और सहरसा जिले से सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. पटना से 203 जबकि सहरसा में 111 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शेष जिलों से मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 9 से 63 के बीच है.

1498 cases of corona found in 24 hours in Bihar
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने ट्वीट कर दी जानकारी

बिहार में रिकवरी रेट 89.22
इसके अलावे स्वास्थ्य विभाग की माने तो कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब तक मिले 1.52 लाख संक्रमितों में से अब तक 1.35 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं. जिसके बाद से राज्य में एक्टिव केस की संख्या 15625 रह गई है. राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 89.22 है.

1498 cases of corona found in 24 hours in Bihar
स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार

कोरोना से अब तक 775 लोगों की गई जान
बुधवार को कोरोना के संक्रमण से और 10 लोगों की मौत हुई है. इसमें सबसे ज्यादा 5 मौतें पूर्वी चंपारण जिले में हुई है. इसके अलावा मधेपुरा में 2, बक्सर, गया और समस्तीपुर में एक-एक की मौत हुई है. अब तक कोरोना की वजह से 775 लोगों की जान गई है.

बिहार में कोरोना के केस

कुल केस152192पिछले 24 घंटे में1498
कुल सक्रिय 15625 पिछले 24 घंटे में214
कुल स्वस्थ135791 पिछले 24 घंटे में1702
कुल मृत्यु775 पिछले 24 घंटे में10
कुल टेस्ट4450714 पिछले 24 घंटे में122121

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के प्रभाव का ग्राफ तेजी से नीचे आने लगा है. लेकिन अभी भी संक्रमण फैल रहा है. राज्य के पूर्व मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सिद्दीकी को इलाज के लिए एम्स पटना में भर्ती कराया गया है. वहीं, पिछले 3 दिन में प्रदेश में कोरोना के 4.28 लाख टेस्ट किए गए, जिसमें 1.02 फीसदी यानी कुल 4371 पॉजिटिव मिले हैं.

बता दें कि राज्य में अब तक 44.50 लाख से ज्यादा टेस्ट हो चुकी है. जिसमें 1.52 लाख से ज्यादा नतीजे पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज 1.22 लाख टेस्ट किए गए जिसमें कुल 1498 संक्रमित मिले. वहीं, बुधवार को राजधानी पटना और सहरसा जिले से सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. पटना से 203 जबकि सहरसा में 111 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शेष जिलों से मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 9 से 63 के बीच है.

1498 cases of corona found in 24 hours in Bihar
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने ट्वीट कर दी जानकारी

बिहार में रिकवरी रेट 89.22
इसके अलावे स्वास्थ्य विभाग की माने तो कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब तक मिले 1.52 लाख संक्रमितों में से अब तक 1.35 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं. जिसके बाद से राज्य में एक्टिव केस की संख्या 15625 रह गई है. राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 89.22 है.

1498 cases of corona found in 24 hours in Bihar
स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार

कोरोना से अब तक 775 लोगों की गई जान
बुधवार को कोरोना के संक्रमण से और 10 लोगों की मौत हुई है. इसमें सबसे ज्यादा 5 मौतें पूर्वी चंपारण जिले में हुई है. इसके अलावा मधेपुरा में 2, बक्सर, गया और समस्तीपुर में एक-एक की मौत हुई है. अब तक कोरोना की वजह से 775 लोगों की जान गई है.

बिहार में कोरोना के केस

कुल केस152192पिछले 24 घंटे में1498
कुल सक्रिय 15625 पिछले 24 घंटे में214
कुल स्वस्थ135791 पिछले 24 घंटे में1702
कुल मृत्यु775 पिछले 24 घंटे में10
कुल टेस्ट4450714 पिछले 24 घंटे में122121
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.